Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड 12वीं में छात्राओं ने मारी बाजी,…

0
Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड 12वीं में छात्राओं ने मारी बाजी,…
Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड 12वीं में छात्राओं ने मारी बाजी, कॉमर्स में प्रिया गुप्ता बनी टॉपर

Bihar Board 12th Result 2024

बिहार बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम का एक साथ रिजल्ट घोषित किया है. परीक्षा में इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है.इस बार कॉमर्स में लड़कियां 99.967 फीसदी पास हुईं है, जबकि लड़के 93.86 फीसदी पास हुए हैं. यही नहीं कॉमर्स में प्रिया गुप्ता टॉपर बनी हैं और उन्होंने 95.60 फीसदी नंबर हासिल किए हैं. बिहार 12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश का मान फिर से बढ़ाया है.

आर्ट की परीक्षा में 88.07 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं. साथ साइंस में 89.71 फीसदी पास हुई हैं, जबकि लड़के 83.17 फीसदी और साइंस में 86.73 फीसदी पास हुए हैं. तीनों स्ट्रीम में लड़कियां आगे रही हैं. साइंस स्ट्रीम में सिमरन गुप्ता दूसरे नंबर पर रही हैं, जिन्हें 95.40 फीसदी नंबर हासिल हुए हैं. वहीं, आर्ट स्ट्रीम में निशा दूसरे नंबर पर रही हैं और उन्होंने 94.60 फीसदी नंबर प्राप्त किए हैं. छात्र मार्कशीट को डाउनलोड करने के लिए लॉगिन विंडो में अपने बीएसईबी कक्षा 12वीं रोल नंबर, रोल कोड इस्तेमाल करें. एक क्लिक में रिजल्ट शो करेगा.

बीएसईबी इंटर परीक्षा में लड़कों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए लड़कियां 88.84 फीसदी उत्तीर्ण हुई हैं और लड़के 85.69 फीसदी पास हुए हैं. परीक्षा में 6 लाख 22 हजार 217 लड़कियां शामिल हुई थी, जिसमें से 5 लाख 52 हजार, 783 पास हुई हैं. वहीं, 6 लाख, 69 हजार, 467 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिसमें से 5 लाख, 73 हजार, 656 पास हुए हैं.

बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में कुल 5 लाख, 24 हजार ,939 छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं और द्वितीय श्रेणी में 5 लाख, 4 हजार, 897 छात्र पास हुए हैं. इसके अलावा तृतीय श्रेणी में 96 हजार, 595 छात्र उत्तीर्ण हुए.

बीएसईबी 12वीं परीक्षा 2024 में किसने टॉप किया?

  • साइंस टॉपर मृत्युंजय कुमार ने 96.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
  • आर्ट्स टॉपर तुषार कुमार 96.4 प्रतिशत हासिल किए हैं.
  • कॉमर्स टॉपर प्रिया कुमारी 95.6 प्रतिशत हासिल किए हैं.

बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार बोर्ड कक्षा 12 का परिणाम घोषित किया है, जिसमें इंटर टॉपर्स के नाम, उत्तीर्ण प्रतिशत और अन्य विवरण शेयर किया गया है. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com पर जाकर देख सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गाजीपुर: झुग्गी में सो रह था परिवार, आधी रात को ट्रेलर ने रौंदा… तीन बच्च… – भारत संपर्क| बिहार: बालू तस्कर का पीछा करते-करते पलट गई पुलिस की जीप, 6 कांस्टेबल जख्मी| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय…- भारत संपर्क| क्या CID में खत्म होगा ACP प्रद्युमन का सफर? खुद शिवाजी साटम ने बता दी सच्चाई – भारत संपर्क