Bihar Board 12th Result 2024: टूट गया 5 सालों का रिकाॅर्ड, इस बार का रिजल्ट सबसे…

0
Bihar Board 12th Result 2024: टूट गया 5 सालों का रिकाॅर्ड, इस बार का रिजल्ट सबसे…
Bihar Board 12th Result 2024: टूट गया 5 सालों का रिकाॅर्ड, इस बार का रिजल्ट सबसे अधिक

बिहार बोर्ड 12वीं में इस बार फेल होने वाले छात्रों की संख्या पिछली बार से कम है.

बिहार बोर्ड ने 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इंटरमीडिएट में कुल 87.15 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस बार पिछली बार से पास प्रतिशत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछली 5 सालों में इस बार का रिजल्ट सबसे अधिक रहा. वहीं इस बार फेल हुए वाले छात्रों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है. पिछली बार जहां दो लाख से अधिक छात्र फेल हुए थे. वहीं इस पर कुल 1 लाख 65 हजार 245 स्टूडेंट्स फेल हुए हैं.

बता दें कि 12वीं की परीक्षा में 1291684 स्टूडेंटस् शामिल हुए थे. परीक्षा का आयोजन राज्य भर में 1 फरवरी 12 फरवरी तक किया जाएगा. एग्जाम राज्य भर में 1500 से अधिक केंद्रों पर किया गया था. वहीं जो स्टूडेंट्स एक या दो विषय में फेल हुए हैं. उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा.बीएसईबी ने कंपार्टमेंट परीक्षा और स्क्रूटनी रजिस्ट्रेशन की डेट भी घोषित कर दी है.

ये भी पढ़ें – बिहार बोर्ड 12वीं घोषित, यहां रोल नंबर से करें चेक

बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि जो छात्र प्राप्त अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं है और जो कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं. वह 28 मार्च से इससे लिए आवेदन कर सकते हैं. स्टूडेंट्स अपने संबंधित स्कूलों के जरिए फाॅर्म भर सकते हैं. अभी कंपार्टमेंट परीक्षा की डेट नहीं घोषित की गई है.

इस बार सबसे अधिक रिजल्ट

पिछले 5 सालों में इस बार का रिजल्ट सबसे अधिक रहा है. इस बार कुल 87.15 फीसदी रिजल्ट दर्ज किया गया है. वहीं पिछले साल 83.7 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. 2022 में 80.15, 2021 में 78.04, 2020 में 80.44 और 2019 में इंटरमीडिएट का रिजल्ट 79.76 फीसदी रहा.वहीं इस बार फेल होने वाले छत्रों की संख्या भी पिछली बार से कम हैं. 2023 में कुल 2 लाख 12 हजार 638 स्टूडेंट्स फेल हुए थे.

बता दें कि बीएसईबी ने रिजल्ट के साथ साइंस, काॅमर्स और आर्ट्स टाॅपर की लिस्ट भी जारी कर दी है.साइंस स्ट्रीम में मृत्युंजय कुमार ने 96.20% नंबरों के साथ है और आर्ट्स स्ट्रीम में पटना के तुषार कुमार ने 96.40% नंबरों के साथ राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं शेखपुरा की प्रिया कुमारी ने 95.60 फीसदी नंबरों के साथ कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Vivo V50e हुआ 50MP सेल्फी कैमरा और AI फीचर्स के साथ लॉन्च, प्रोसेसर-बैटरी भी… – भारत संपर्क| केंद्रीय कोयला मंत्री कृष्णा रेड्डी ने रतनपुर में किए मां…- भारत संपर्क| JAAT के बाद इमरान हाशमी ने अजय देवगन को भी धोया! एक ‘फौजी’ दो सुपरस्टार्स के आगे… – भारत संपर्क| गर्मियों में ज्यादा पसीना बनता है शर्मिंदगी की वजह? ये टिप्स कर लें फॉलो| राजस्थान के खिलाड़ी इस मामले में दोषी करार, संजू सैमसन को मिली बड़ी सजा, गु… – भारत संपर्क