Bihar Board 12th Result 2024 Topper: साइंस में मृत्युंजय कुमार, आर्ट्स में तुषार…

0
Bihar Board 12th Result 2024 Topper: साइंस में मृत्युंजय कुमार, आर्ट्स में तुषार…
Bihar Board 12th Result 2024 Topper: साइंस में मृत्युंजय कुमार, आर्ट्स में तुषार बने टाॅपर, देखें स्ट्रीम वाइज टाॅपर्स लिस्ट

बिहार बोर्ड रिजल्ट के साथ टाॅपर्स लिस्ट भी जारी कर दी गई है. Image Credit source: Santosh Kumar/HT via Getty Images

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इंटरमीडिएट में कुल 87.21 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. बीएसईबी ने रिजल्ट के साथ टाॅपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है. साइंस स्ट्रीम में सीवान के मृत्युंजय कुमार ने टाॅप किया है. वहीं आर्ट्स स्ट्रीम में तुषार कुमार और काॅर्मस स्ट्रीम में प्रिया कुमारी ने टाॅप किया गया है. 12वीं परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

बिहार बोर्ड 12वीं में सीवान के मृत्युंजय कुमार ने साइंस स्ट्रीम में 96.20% के साथ टॉप किया है. वहीं पटना के तुषार कुमार ने 96.40% के साथ आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया और शेखपुरा की प्रिया कुमारी ने कॉमर्स स्ट्रीम में 95.60% के साथ टॉप किया है.

ये भी पढ़ें – Bihar Board 12th Result 2024 घोषित, ऐसे करें चेक

पिछली बार तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ते हुए टाॅप किया था. सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक ने कॉमर्स स्ट्रीम में टाॅप किया था. वहीं साइंस स्ट्रीम में आयुषी नंदन पहले स्थान पर और आर्ट्स स्ट्रीम में मोहद्देसा ने पहला स्थान प्राप्त किया था.

सबसे अधिक काॅमर्स स्ट्रीम का रहा रिजल्ट

काॅमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट सबसे अधिक दर्ज किया गया है. काॅमर्स स्ट्रीम में सबसे अधिक 94. 88 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. वहीं साइंस स्ट्रीम में 87.80 और आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 86.15 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. फोले के मामले में भी 2029, साइंस स्ट्रीम में 75326 और आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 87859 स्टूडेंट्स फेल हुए हैं.

कितने हुए फर्स्ट डिवीजन से पास?

आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 173823 पहली श्रेणी में पास हुए हैं और 284454 दूसरी श्रेणी व 88344 तीसरी श्रेणी में पास हुए है. काॅमर्स स्ट्रीम में कुल 25157 फर्स्ट डिवीजन से, 10678 सेकंड डिवीजन से और 1794 थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं. साइंस स्ट्रीम में 325848 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से, 209705 सेकंड डिवीजन से और 6455 थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं. इसी तरह से वोकेशनल में 111 फर्स्ट डिवीजन से, 60 सेकंड डिवीजन से और 2 स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारतीयों का फेवरेट सरसों का तेल अमेरिका में है बैन, जानें ऐसा क्यों? | Why…| Bigg Boss OTT 3: तुम एल्विश यादव को लड़कियों से….लव के बारे में ये क्या बोल गए… – भारत संपर्क| नीलोफर बनी निकिता, रहमान बना हीरालाल…इंदौर में 20 मुसलमानों की हुई घर वाप… – भारत संपर्क| Raigarh News: मां मंगला की बस ने बाइक सवार तीन लोगों को लिया चपटे…- भारत संपर्क| शराबी बेटे ने गला घोट कर ले ली शराबी पिता की जान- भारत संपर्क