Bihar Board 12वीं के नतीजे 20 मार्च तक हो सकते हैं घोषित, जानें कब आएगा…

0
Bihar Board 12वीं के नतीजे 20 मार्च तक हो सकते हैं घोषित, जानें कब आएगा…
Bihar Board 12वीं के नतीजे 20 मार्च तक हो सकते हैं घोषित, जानें कब आएगा मैट्रिक का रिजल्ट

बिहार बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त हो गई हैं. अब रिजल्ट जारी किया जाना है. Image Credit source: PTI

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इंटरमीडिएट काॅपियों की चेकिंग शुरू कर दी है. 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 20 मार्च तक संभावित है. हालांकि बीएसईबी ने अभी रिजल्ट की डेट नहीं जारी की है. पिछली बार BSEB ने 12वीं का रिजल्ट 21 मार्च को घोषित किया था. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि नतीजे 20 या 21 मार्च तक जारी हो सकते हैं. आइए जानते हैं कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट कब तक घोषित किया जा सकता है.

हाईस्कूल की परीक्षा 23 फरवरी को समाप्त हुई थी. परिणाम संभवत मार्च-अप्रैल में घोषित हो सकता है. 15 फरवरी से शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा में कुल 16,94,781 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 8,72,194 लड़कियां और 8,22,587 लड़के शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें – CBSE 9 से 12वीं में आयोजित करेगा ओपन बुक एग्जाम

पिछले साल बोर्ड ने 14 फरवरी से 22 फरवरी तक मैट्रिक परीक्षा आयोजित की थी और परिणाम 31 मार्च को घोषित किए गए थे. 2022 में भी कक्षा 10 का परिणाम 31 मार्च को घोषित किया गया था. पिछले साल के रुझानों के अनुसार, बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट 1 अप्रैल से पहले जारी कर सकता है.

1500 से अधिक केंद्रों पर हुई थी परीक्षा

10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन राज्य भर में 1,500 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए केंद्रों पर कड़े सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए थे. बीएसईबी ने बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की गणित परीक्षा में नकल करते हुए 33 लोगों को पकड़ा था.

कैसा रहा रहा पिछले साल का रिजल्ट ?

पिछले साल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 16,10,657 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 8,19,737 लड़कियां और 7,90,920 लड़के थे. कुल 4,74,615 (2,73,933 लड़के और 2,00,682) ने प्रथम श्रेणी में पास हुए थे. वहीं 5,11,623 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी (2,49,311 लड़के और 2,62,312 लड़कियां) और 2,99,518 छात्रों ने तृतीय श्रेणी में सफल घोषित किए गए थे. पिछले वर्ष मैट्रिक परीक्षा में कुल 81.04 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. वहीं 2022 में 10वीं का पास प्रतिशत कुल 79.88 फीसदी दर्ज किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News: राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य पुरोहित…- भारत संपर्क| Monsoon Health Tips: मानसून में इन फूड्स से बना लें दूरी, नहीं तो हो जाएंगे…| ये शख्स कुदरत को चुनौती देकर बदल रहा है खुद का DNA, अमर होने की चाहत में कर रहा है…| पेपर लीक से हिंदू बच्चे भी प्रभावित, फिर संघ चुप क्यों…दिग्विजय ने RSS बज… – भारत संपर्क| मोदीनगर में बनेगा सामुदायिक भवन…धोबी समाज के अधिवेशन में पहुंचे…- भारत संपर्क