Bihar Board: बिहार बोर्ड परीक्षा के 75 टॉपर्स होंगे सम्मानित, मिलेंगे 1 लाख…
बिहार बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स को मिलेंगे 1 लाख रुपयेImage Credit source: P Dube/HT via Getty Images
बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 के टॉपर्स को जल्द ही सम्मानित किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 3 दिसंबर को मेधा दिवस समारोह का आयोजन करेगी, जिसमें बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटर के 75 टॉपर्स को 10 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक कैश प्राइज और लैपटॉप देकर सम्मानित किया जाएगा. छात्र-छात्राओं के साथ ही बिहार के उन जिलों के डीएम और डीईओ भी सम्मानित किए जाएंगे, जिन्होंने अपने जिले में बोर्ड परीक्षाओं का बेहतरीन आयोजन किया है.
हर साल बिहार बोर्ड की ओर से देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिन के मौके पर यानी मेधा दिवस पर इस सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है, जिसमें मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाता है. इस बार इस समारोह में मैट्रिक परीक्षा 2024 के टॉप-10 में शामिल 51 स्टूडेंट्स और इंटर परीक्षा के तीनों संकायों (साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स) में टॉप-5 में शामिल 24 स्टूडेंट्स को सम्मानित किया जाएगा. इसमें मैट्रिक परीक्षा और इंटर के तीनों संकायों में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को 1-1 लाख रुपये और लैपटॉप से सम्मानित किया जाएगा.
और किसे किया जाएगा सम्मानित?
वहीं, इन परीक्षाओं में दूसरा स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को 75-75 हजार रुपये और तीसरा स्थान पाने वालों को 50-50 हजार रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा उन्हें भी एक-एक लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति-पत्र दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें
ये भी पढ़ें: ओडिशा SSC ने 300 से अधिक पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई
इसके अलावा मैट्रिक परीक्षा में चौथे से 10वें स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को 10-10 हजार रुपये, लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति-पत्र दिए जाएंगे, जबकि इंटर परीक्षा में चौथे और पांचवें स्थान पर आने वाले स्टूडेंट्स को 15-15 हजार रुपये और लैपटॉप, मेडल, प्रशस्ति-पत्र दिए जाएंगे. इन मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने की तैयारी बिहार बोर्ड की तरफ से जोरों-शोरों से चल रही है.
कब हुई थी बोर्ड परीक्षा?
बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा 15 से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी, जबकि इंटर की परीक्षाएं 1 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थीं.
ये भी पढ़ें: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सीधे मैनेजर बनने का मौका, ऐसे करें आवेदन