Bihar Board 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट स्क्रूटनी के लिए आवेदन शुरू, इस तारीख तक…

0
Bihar Board 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट स्क्रूटनी के लिए आवेदन शुरू, इस तारीख तक…
Bihar Board 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट स्क्रूटनी के लिए आवेदन शुरू, इस तारीख तक करें अप्लाई

कंपार्टमेंट स्क्रूटनी के लिए 2 जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. Image Credit source: freepik

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट स्क्रूटनी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 जून से होगी. स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट intermediate.bsebscrutiny.com या biharboaronline.bihar.gov.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. मैट्रिक और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे 29 मई को घोषित किए गए थे. स्क्रूटनी के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्र को बीएसईबी की ओर से निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा.

बिहार बोर्ड ने इस संबंध में अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर नोटिस जारी किया है. जारी नोटिस के अनुसार कंपार्टमेंट परीक्षा में जो छात्र एक या उससे अधिक विषयों में प्राप्त नंबरों से असंतुष्ट हैं. वह 2 जून से 6 जून तक स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट को प्रति विषय 120 रुपए फीस का भुगतान करना होगा.

ये भी पढ़ें – CBSE 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

Bihar Board Compartment Scrutiny के लिए ऐसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com या scrutiny.biharboardonline.com पर जाएं.
  • यहां स्क्रूटनी एप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रोल नंबर, रोल कोड और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
  • अब विषय का चयन करें और फीस जमा कर सबमिट करें.

बीएसईबी केवल उन्हीं छात्रों के उत्तर पुस्तिकाओं की समीक्षा करेगी, जिन्होंने सफलतापूर्वक आवेदन किया है और शुल्क का भुगतान किया है. आधिकारिक सूचना के अनुसार, यदि जांच के दौरान कोई विसंगतियां पाई जाती हैं, तो अंकों को उसी के अनुसार समायोजित किया जाएगा.

कब घोषित हुए थे 10वीं और 12वीं के नतीजे?

बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 23 मार्च को घोषित किया था. इंटरमीडिएट में इस बार कुल 87.21 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. वहीं मैट्रिक परीक्षा 2024 की रिजल्ट 31 मार्च को घोषित किया गया था. 10वीं का रिजल्ट 82.91 फीसदी दर्ज किया गया था. एक या दो विषयों में असफल स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सर्दियों में इन 5 अनाज को डाइट में शामिल करने से शरीर रहेगा गर्म, जानिए इनके…| नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के बीच पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| आलिया-रणबीर के 35 करोड़ वाले घर में है सिंपल सा किचन, वायरल हुई अनदेखी तस्वीर – भारत संपर्क| जबलपुर: हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में HC का बड़ा फैसला, मुआवजा देने… – भारत संपर्क| ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए… सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर ये क्या बोल… – भारत संपर्क