Bihar Board Compartment Exam 2025: बिहार बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा के छात्र…

0
Bihar Board Compartment Exam 2025: बिहार बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा के छात्र…
Bihar Board Compartment Exam 2025: बिहार बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा के छात्र ध्यान दें, देरी से पहुंचे तो नहीं मिलेगी एंट्री, जूता-मोजा बैन

बिहार बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा के छात्र ध्यान देंImage Credit source: Santosh Kumar/HT via Getty Images

बिहार मैट्रिक और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बीएसईबी (BSEB) ने जरूरी निर्देश जारी किया है. बोर्ड का कहना है कि जो भी छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा देंगे, उन्हें समय से परीक्षा केंद्रों पर आना होगा. बीएसईबी ने सख्त हिदायत दी है कि अगर देरी हुई तो परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री नहीं मिलेगी और ऐसे में उनकी परीक्षा छूट जाएगी. बोर्ड ने ये भी कहा है कि परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर के अंदर जूता-मोजा पहनकर आना वर्जित है. छात्रों को चप्पल पहनकर ही आना होगा.

कब होगी कंपार्टमेंट परीक्षा?

बिहार बोर्ड 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2 मई से शुरू होगी और 7 मई 2025 को खत्म होगी, जबकि 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा भी 2 मई से शुरू होगी और 13 मई 2025 को खत्म होगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली में सुबह 9.30 बजे से परीक्षा शुरू होगी और इसके लिए परीक्षार्थियों को 8.30 तक सेंटर पर पहुंचने की सलाह दी गई है. ध्यान रहे, परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले यानी 9 बजे गेट बंद कर दिए जाएंगे, उसके बाद किसी को भी एंट्री नहीं मिलेगी.

वहीं, दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी, जिसके लिए प्रवेश प्रक्रिया 1 बजे से शुरू होगी और 1.30 बजे गेट बंद कर दिए जाएंगे. इसके बाद छात्रों को परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री नहीं मिलेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षार्थियों के साथ-साथ उनके पैरेंट्स और परीक्षा केंद्रों के पदाधिकारियों से अपने निर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपील की है.

पास होने के लिए चाहिए 33 अंक

बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में और ओवरऑल कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाना होगा. अगर कंपार्टमेंट परीक्षा में भी किसी छात्र के 33 प्रतिशत से कम मार्क्स आते हैं, तो उसे फेल घोषित किया जाएगा.

कौन हैं 2025 के 10वीं-12वीं टॉपर्स?

बिहार बोर्ड 10वीं में इस बार एक साथ तीन छात्रों ने टॉप किया है. कुल 97.8 प्रतिशत अंकों के साथ साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा टॉपर बने हैं, जबकि 12वीं में साइंस स्ट्रीम में 96.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्रिया जायसवाल ने तो आर्ट्स स्ट्रीम में 473 अंकों के साथ शाकिब शाह और अंकिता कुमारी ने, जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में 95 प्रतिशत अंकों के साथ रौशनी कुमारी ने टॉप किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव, मुख्य अतिथि जिला…- भारत संपर्क| धोनी की अगले IPL सीजन से जरूरत नहीं, CSK के मैच से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी न… – भारत संपर्क| दो सहेलियों की ये कैसी जिद? यूपी से भागकर दिल्ली आ गईं, बोलीं- हमें अलग किय… – भारत संपर्क| बिहार में ये कैसी शराबबंदी? ‘टल्ली’ होकर स्कूल में बच्चों को पढ़ाने पहुंचे…| क्या Meta AI ऐप ChatGPT को दे पाएगा टक्कर? क्या है इसमें नया – भारत संपर्क