बिहार: मौत से पहले की पार्टी…ट्रैक पर पड़ा मिला शव; क्या सोनू का हुआ…

0
बिहार: मौत से पहले की पार्टी…ट्रैक पर पड़ा मिला शव; क्या सोनू का हुआ…
बिहार: मौत से पहले की पार्टी...ट्रैक पर पड़ा मिला शव; क्या सोनू का हुआ मर्डर?

रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव

बिहार के मोतिहारी में बिजली विभाग के संवेदक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक का नाम सोनू कुंवर है. मृतक के पॉकेट से एक कागज का टुकड़ा मिला, जिसपर तीन मोबाइल नंबर लिखे थे. उन्हीं में से एक नंबर पर पुलिस ने कॉल किया तो मृतक के बारे में पता चला.

सोनू चांदमारी मोहल्ला के वार्ड नंबर 26 का रहने वाला है. उसकी शादी हो चुकी है. उसके दो बच्चे भी हैं, जिनमें एक बेटा और एक बेटी हैं. सोनू ठेकेदार था और बिजली विभाग से संबंधी ठेका लेता था. घटना के पहले सोनू ने अपने घर पर कुछ मित्रों के साथ पार्टी की थी. अपना मोबाइल घर पर ही रख कर बाहर निकल गया था. इसके कुछ देर बाद ही उसका शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया.

सोनू चार-पांच महीनों से काफी तनाव में चल रहा था

करीबियों के मुताबिक, सोनू चार-पांच महीनों से काफी तनाव में चल रहा था. इसको लेकर घरवाले उसका इलाज भी करवा रहे थे. सोनू ने कुछ लोगों से पैसा लेकर ठेकेदारी के काम में भी लगाया था. लेकिन समय से उनलोगों का पैसा वापस नहीं हो पा रहा था. इसलिए लोग पैसे देने का दबाव भी बना रहे थे. इस वजह से वह परेशान रहने लगा था.

वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि मौत से पहले वह काफी खुश था. उसने पार्टी की थी. ऐसे में वह सुसाइड जैसा कदम उठा सकता है, यह बात हजम नहीं होती. करीबियों में से कुछ लोग उसके मर्डर की भी आशंका जता रहे हैं. वहीं, इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टर्माटम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता लगेगा. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है. उसके कॉल रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है, ताकी ये पता लग सके कि हाल के दिनों में उसने किन-किन लोगों से संपर्क किया था.

इनपुट- अमरेंद्र कुमार मिश्र, मोतिहारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘गाली देना है तो दो, औरतों को बक्श दो…’ ब्राह्मण समाज पर दिए बयान पर अनुराग… – भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि – भारत संपर्क न्यूज़ …| डैमेज बालों में नई जान डालेगी नारियल की मलाई, हेयर फॉल भी रुकेगा, जानें कैसे| *नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपाईये ने घेरा कांग्रेस कार्यालय,…- भारत संपर्क