Bihar Bulletin: विकास परियोजनाओं में किसानों के साथ धोखा, राजधानी में सड़क…

0
Bihar Bulletin: विकास परियोजनाओं में किसानों के साथ धोखा, राजधानी में सड़क…

बिहार में चल रही अलग-अलग विकास परियोजनाओं में सरकार द्वारा धांधली किए जाने को लेकर राजधानी पटना में आज सोमवार को बड़ी संख्या में किसान सड़क पर उतर गए. इन सबका कहना था कि विकास परियोजना के नाम पर सरकार औने-पौने दामों पर किसानों की जमीन हड़प रही है.

किसानों के इस प्रदर्शन का नेतृत्व बक्सर से राष्ट्रीय जनता दल के सांसद सुधाकर सिंह कर रहे थे. हजारों किसानों ने पटना में जबरदस्त प्रदर्शन और घेराव किया. किसानों ने आरोप लगाया कि विकास परियोजनाओं के नाम पर सरकार औने-पौने दामों पर किसानों की जमीन हड़प रही है, जबकि भू-अधिग्रहण अधिनियम 2013 के अनुसार चार गुना मुआवजे का प्रावधान किया गया है. लेकिन किसानों को 2010 की दर से मुआवजा देकर धोखा दिया जा रहा है.

संयुक्त किसान मोर्चा ने निकाला प्रदर्शन

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किसानों का यह प्रदर्शन पटना के बुद्ध पार्क से शुरू हुआ, जिसका नेतृत्व बक्सर सांसद सुधाकर सिंह, दिनेश सिंह, अशोक प्रसाद सिंह ने किया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुधाकर सिंह ने कहा कि जब तक किसानों की मांग पूरी नहीं होती हैं तब तक यह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा.

किसानों का कहना था कि बक्सर के चौसा प्रखंड अंतर्गत बनारपुर गांव को उजाड़कर एनएच-319ए का निर्माण किसी भी हाल में मंजूर नहीं है. उसका रूट बदलकर कर्मनाशा नदी के किनारे से मरीन ड्राइव के रूप में बनाया जाए. जबकि पटना जिले के बख्तियारपुर प्रखंड के गंगापुर नरौली की उपजाऊ भूमि को उद्योग के नाम पर अधिग्रहण का प्रयास भी किसानों में गहरी नाराज़गी की वजह है. इस दौरान किसानों ने अपनी 15 सूत्री मांगों को भी सरकार के सामने रखा.

जनता राहुल गांधी को गले लगाने निकली: कांग्रेस

बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने सोमवार को कहा कि 17 अगस्त से शुरू हुई कांग्रेस की मतदाता अधिकार यात्रा ने बीजेपी के झूठ और साजिश को बिहार की मिट्टी में दफन कर दिया है. हर जिले में जनता का जोश और उत्साह साफ बता रहा है कि अब बिहार बीजेपी की वोट चोरी की राजनीति से तंग आ चुका है और कांग्रेस को ही जनता का असली विकल्प मान रहा है.

राजेश राम ने कहा कि बीजेपी ने सोचा था कि नाम काटकर, लिस्ट से छेड़छाड़ करके लोकतंत्र को बेच डालेगी. लेकिन बिहार की जनता ने दिखा दिया कि लोकतंत्र उनके डीएनए में है. बीजेपी वोट चुराकर चुनाव जीतने के सपने देख रही है, लेकिन जनता ने उनके सपनों को धूल में मिला दिया. राहुल गांधी के नाम पर जो स्नेह और प्यार जनता ने हर जिले में दिया, वो बीजेपी के लिए एक सीधा संदेश है. अब झूठ और चोरी से सत्ता नहीं मिलने वाली.

प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि बीजेपी अब भूत वोटरों से डर रही है. जिन लोगों को मृतक बता कर लिस्ट से हटाया, वही लोग हमारी सभाओं में जीवित खड़े होकर बीजेपी का झूठ उजागर कर रहे हैं. बीजेपी अब इतनी बौखला गई है कि अपनी ही छाया को कांग्रेस का कार्यकर्ता समझ रही है. बीजेपी की सभाओं में लोग नहीं, सिर्फ़ खाली कुर्सियां दिख रही हैं. उन कुर्सियों ने ही बीजेपी का असली पोस्टर बनकर दिखा दिया. वहीं कांग्रेस की सभाओं में जनता उमड़ रही है, मानो बिहार अपनी खोई हुई पहचान को फिर से पा रहा हो.

SIR को लेकर CPM-माले का सवाल

सीपीएम-माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान भी राजनीतिक दलों के BLA से जुड़े सवाल उठे थे.

दीपांकर भट्टाचार्य ने दावा किया कि बिहार में इस मामले को लेकर अब तक सिर्फ सीपीएम-माले ने ही गंभीर पहल की है. पार्टी की ओर से 10 आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए तय की गई समयसीमा बेहद कम है. अभी भी लाखों प्रवासी मजदूर हैं जिनके दस्तावेज जमा नहीं हो पाए हैं. अनुमान है कि करीब 15 लाख लोगों का नाम अभी भी सूची में जुड़ना बाकी है. ऐसे में समयसीमा बढ़ाना जरूरी है.

14 विधानसभा क्षेत्रों में NDA का कार्यकर्ता सम्मेलन

बिहार के 14 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में एनडीए के कार्यकर्ताओं ने जोश के साथ हिस्सा लिया और बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाने का भरोसा अपने नेतृत्व को दिया.

विधानसभावार कार्यकर्ता सम्मेलन में उजियारपुर में जहां बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया, वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी कटोरिया और विजय सिन्हा ने बोचहा में कार्यकर्ताओं में जोश भरा. चनपटिया में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, अमनौर में सांसद संजय जायसवाल, जमुई में मंत्री मंगल पांडेय और बनमनखी में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

उजियारपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने कहा कि एनडीए के पास नीति भी है, नेता भी हैं और बिहार को विकसित करने की नियत भी है. हमने 2005 के बाद बिहार में विकास कर दिखाया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के विकास ने नई करवट ली है और अब हम विकसित बिहार बनाने को लेकर आगे बढ़े हैं.

90 चुनाव हार चुके राहुल बिहार में भी होंगे फेलः संतोष सुमन

हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा (सेकुलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लघु जल संसाधन मंत्री डॉक्टर संतोष सुमन ने कहा है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस अब तक 90 बार चुनाव हार चुकी है. वो लाख तिकड़म कर लें,बिहार में भी राहुल गांधी का फेल होना तय है.

सुमन ने सोमवार को कहा कि फेक नैरेटिव और अफवाह के जरिए मीडिया की सुर्खियां बनाई जा सकती है, जनता का विश्वास नहीं जीता जा सकता है. राहुल गांधी ने अपने 2 दशकीय सक्रिय राजनीतिक जीवन में अब तक ऐसा कुछ नहीं किया है, जिससे देश की जनता उन पर भरोसा करें.

उन्होंने कहा कि राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस लोकसभा और अलग-अलग राज्यों में होने वाले अन्य चुनावों में अब तक 90 बार हार चुकी है. कांग्रेस 2014, 2019 और 2024 को मिलाकर उतनी भी सीटें नहीं जीती, जितनी बीजेपी ने तीसरी बार अकेले जीती है. बिहार में कांग्रेस 40 और राष्ट्रीय जनता दल 15 साल तक सरकार में रही. बिहार का वह सबसे बुरा दौर था. यह वही समय था जब बिहारियों को अपनी पहचान छुपानी पड़ती थी.

जननायक का हक सिर्फ कर्पूरी ठाकुर कोःनीरज

जनता दल यूनाइटेड विधान परिषद और पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला और कहा कि लालू परिवार लगातार जननायक कर्पूरी ठाकुर की विरासत को अपमानित और कमजोर करने की साजिश कर रहा है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद जननायक की उपाधि का खुला मजाक बना रहे हैं. कांग्रेस ने राहुल को जननायक घोषित कर दिया और अब सांसद पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव को जननायक कहकर प्रस्तुत कर दिया. यह जननायक कर्पूरी ठाकुर के सम्मान और उनकी पवित्र विरासत पर सीधा हमला है. जननायक की उपाधि केवल और केवल कर्पूरी ठाकुर के लिए थी, है और रहेगी. उनकी सादगीपूर्ण जीवन, ईमानदारी और संघर्ष को बिहार की जनता कभी भुला नहीं सकती. जिनके पास पटना में केवल 43 बीघा 12 कट्ठा 16 धूर जमीन हो, भ्रष्टाचार के मामले और घोटालों का दाग है, वे कभी जननायक नहीं हो सकते.

आरजेडी के पति-पत्नी की सरकार ने बिहार को बदनाम किया: जेडीयू

जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने अपने मधुबनी दौरे में बारी-बारी से लालू-राबड़ी के साथ प्रशांत किशोर पर निशाना साधा. वो मधुबनी के लौकहा में एनडीए गठबंधन द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. लौकहा विधानसभा क्षेत्र के लौकही में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मनीष ने कहा कि लौकही में ही चुनावी सभा में जनता की मांग पर नीतीश ने अटल बिहारी वाजपेयी से मैथिली को संवैधानिक भाषा का दर्जा देने की मांग की थी.

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में एनडीए की आंधी चल रही है. जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के बारे में उनका कहना था कि एक कनफुकवा है, जो गांधी का पोस्टर लगाकर ज्ञानी बनता है, दिनभर सबको चैलेंज करता है. उन्होंने कहा कि एनडीए में पांचों दल एक साथ मिलकर चुनाव में उतर रहे हैं. जब पांचों उंगलियां मिल जाती हैं तो मुट्ठी के प्रहार से विपक्ष चित हो जाता है. इस एकता से प्रदेश में एनडीए की आंधी चल रही है.

महाघोटालेबाजों का गठजोड़ महागठबंधः जेडीयू

नरकटिया विधानसभा में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया और एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए 2025 में 225- फिर से नीतीश के संकल्प को दोहराया.

प्रदेश अध्यक्ष कुशवाहा ने कहा कि पिछले 20 सालों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की तस्वीर बदल दी है. सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति हुई है. सुशासन की अवधारणा को व्यवहार में उतारते हुए उन्होंने पारदर्शिता, जवाबदेही और भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित किया है.

उन्होंने तंज कसते हुए महागठबंधन को महाघोटालेबाजों का गठजोड़ करार दिया और कहा कि मोदी, नीतीश की जोड़ी जनता के हितों के प्रति समर्पित है, जबकि राहुल और तेजस्वी की राजनीति परिवार हित तक सीमित है. लंबे समय तक शासन में रहने के बावजूद भी आरजेडी और कांग्रेस ने समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों की कभी चिंता नहीं की.

अब तेजस्वी कर रहे जननायक कर्पूरी ठाकुर का अपमानः जेडीयू

जनता दल (यूनाइटेड) प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर निहोरा प्रसाद यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह पहले लालू प्रसाद यादव ने जननायक कर्पूरी ठाकुर का जीवनकाल में ही अपमान करने का काम किया था, अब उनके पुत्र तेजस्वी यादव भी उसी राह पर चलते हुए कर्पूरी जी को नीचा दिखाने का दुस्साहस कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि गुदड़ी के लाल जननायक कर्पूरी ठाकुर संघर्ष, ईमानदारी और स्वच्छ राजनीति की मिसाल रहे हैं. वे जीवनभर गरीबों, पिछड़ों और वंचितों की आवाज बने, उनके अधिकारों के लिए लड़े. आज ऐसे दौर में जब समाज उन्हें श्रद्धा से याद करता है, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी जैसे राजवंश के लोग, जिनका अपना कोई संघर्ष नहीं रहा, बल्कि जो भ्रष्टाचार और आपराधिक मामलों से घिरे रहे हैं, जननायक कहलाने की लालसा में कर्पूरी जी के नाम का राजनीतिक इस्तेमाल कर रहे हैं.

लालू प्रसाद यादव ने जीवनकाल में ही कर्पूरी ठाकुर का अपमान किया, अब उनके पुत्र भी उन्हीं के पदचिह्नों पर चलते हुए पिछड़ों, दलितों और वंचितों की ताकत को कमजोर करने में जुटे हैं. यह वही वर्ग है, जिसे कर्पूरी ठाकुर के त्याग और संघर्ष ने राजनीतिक मजबूती दी. आज उसी मजबूती पर चोट कर, उसे दबाने की साजिश की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP T20 League: रिंकू सिंह की टीम के साथ हो गई ‘बेईमानी’, मैच पूरा हुए बिना … – भारत संपर्क| वो ‘सैयारा’ से बेहतर काम कर रहा है…तलाक की खबरों के बीच सुनीता अहूजा ने बेटे… – भारत संपर्क| मेले में चाट-पकौड़ी और फास्ट फूड खाना पड़ा भारी, गांव के 100 से ज्यादा लोगो… – भारत संपर्क| Bihar Bulletin: विकास परियोजनाओं में किसानों के साथ धोखा, राजधानी में सड़क…| ये कैसा नशा मुक्ति केंद्र! शराब छुड़वाने के लिए करते हैं पिटाई, दो मौत के ब… – भारत संपर्क