Bihar Bulletin: दक्षिणी राज्यों के CM के आने पर बवाल, NDA ने कहा- बिहारियों…


‘वोटर अधिकार यात्रा’ में तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन शामिल हुए. उनकी यात्रा पर कई दल बेहद नाराज हैं. (PTI)
बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है. राजनीतिक रैलियों और बयानबाजी का दौर चल रहा है. राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाली जा रही है. इस यात्रा में दक्षिणी राज्यों के मुख्यमंत्रियों रेवंत रेड्डी, एमके स्टालिन के शामिल होने से माहौल पूरी तरह से जमने लगा है. वहीं उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने रेवंत रेड्डी और स्टालिन के बिहार आने पर महागठबंधन पर निशाना साधा और राज्य का अपमान बताया. उन्होंने बुधवार को कहा कि डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में आज बिहार अपनी रफ्तार पकड़ चुका है. इसे अब राहुल-तेजस्वी जैसे राजनीतिक पर्यटकों की अराजकतावादी कोशिशों की भेंट नहीं चढ़ाया जा सकता.
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राहुल-तेजस्वी अपने आचरण और व्यवहार से ही सनातन विरोधी हैं. इसीलिए ये सनातन को अपमानित करने वाले एमके स्टालिन जैसे नेताओं को ‘शो पीस’ के रूप में अपने साथ बिहार घुमा रहे हैं. इससे पहले रेवंत रेड्डी जैसे बिहारी विरोधी मानसिकता रखने वाले व्यक्ति को भी बिहार दर्शन करा रहे थे. आखिर सनातन विरोधी, बिहार विरोधी सोच रखने वाले लोगों के राज्य में घूमने के पीछे राहुल-तेजस्वी का मकसद क्या है? निश्चित रूप से बिहार की जनता इनकी सोच से खुद को अपमानित महसूस कर रही है.
गैरजिम्मेदाराना व्यवहार कर रहे दोनों शहजादेः DyCM सिन्हा
उपमुख्यमंत्री सिन्हा ने आगे कहा कि ये दोनों शहजादे आजकल गैरजिम्मेदाराना व्यवहार की पराकाष्ठा पर चले गए हैं. ये लोग जानबूझकर सुरक्षा घेरों को तोड़ते हैं ताकि कोई अप्रिय घटना घटे. फिर ये लोग उसका ठीकरा सरकार के माथे फोड़ सकें. लेकिन डबल इंजन सरकार की चुस्त कानून-व्यवस्था के कारण ये लोग अपनी गैरजिम्मेदाराना व्यवहार के बावजूद सुरक्षित घूम रहे हैं .
उन्होंने आगे कहा कि चुनावी पर्यटन के दौरान ये दोनों बयानवीर जिन सड़कों-पुलों से गुजरते हुए बाइक से सैर कर रहे हैं, वे सभी एनडीए की डबल इंजन सरकार की ही देन हैं. आरजेडी और कांग्रेस के जमाने में तो सड़क-पुल बनाने की जगह अलकतरा बेच कर नेताओं का खजाना भरा जाता था. डबल इंजन की सरकार के प्रयासों के कारण आज राज्य अगले चरण के विकास के लिए ‘टेक ऑफ’ करने को तैयार है. जबकि ये इंडी गठबंधन वाले लोग बिहार और बिहारियों को सर्कस की तरह चलाने की सोच रखने वाले लोग हैं. लेकिन बिहार की जनता ‘रिंग मास्टर’ बनने का इनका सपना पूरा नहीं होने देगी बल्कि विधानसभा चुनाव में ‘रिटार्यड हर्ट’ करके हाशिये पर भेज देगी.
पसमांदा समाज की आक्रोश रैली, स्टालिन के खिलाफ नारेबाजी
राजधानी पटना में बिहार पसमांदा फाउंडेशन द्वारा बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय से आक्रोश मार्च निकाला गया. इस दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरान नारेबाजी करने वालों ने अपने हाथों में बिहार के सम्मान में, पसमांदा समाज मैदान में और बिहारी का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जैसे नारों वाले पोस्टर ले रखे थे. नारेबाजी करने वालों ने स्टालिन गो बैक और स्टालिन होश में आओ के भी नारे लगाए.
यह आक्रोश मार्च भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय से होते हुए इनकम टैक्स गोलघर पर गया, जहां स्टालिन का पुतला दहन किया गया.इस दौरान बिहार बीजेपी के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने कहा कि रेवंत रेड्डी हो स्टालिन हो या प्रियंका गांधी हो, इन तीनों लोगों ने बिहार को गाली देने का काम किया. साथ ही साथ हमारे सनातन को भी गाली देने का काम किया. बिहार का एक-एक नागरिक उनका विरोध कर रहा है.
पूर्व की सरकारों ने लोकतंत्र को हाशिये पर पहुंचाया: BJP
भारतीय जनता पार्टी की ओर से आरोप लगाने का सिलसिला जारी है. पार्टी ने आरोप लगाया कि पूर्व की जितनी सरकारें आईं, उन्होंने लोकतंत्र को हाशिये पर पहुंचा दिया. राजधानी में बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान और बिहार सरकार में मंत्री जनक राम ने यह बातें कही.
मंत्री जनक राम ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है. चाहे वह आरजेडी की सरकाक हो या फिर कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार रही हो, उन्होंने लोकतंत्र को हाशिये पर पहुंचाने का काम किया. जबकि बिहार और देश को नाम तथा पहचान देने का काम एनडीए की सरकार ने किया.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि जिन लोगों का बिहार में स्वागत किया जा रहा है. उनका इतिहास क्या रहा है यह देखने की जरूरत है. साल 2023 में दयानिधि मारन ने कहा था कि बिहार के लोग आते हैं और यहां टॉयलेट साफ करते हैं. ऐसे लोगों को बिहार बुलाकर सम्मान दिया जा रहा है.बिहार के बाहर रहने वाले बिहारी के मन में आज भी पीड़ा है. बिहारी को लेकर जिस तरीके का इन लोगों ने परिचय दिया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है.
उन्होंने आगे कहा कि रेवंत रेडी समय-समय पर बिहार के डीएनए पर सवाल खड़ा करते हैं. वैसे लोगों को बिहार बुलाकर स्वागत करने का काम आरजेडी और कांग्रेस के द्वारा किया जाता है.उन्होंने कहा कि यह वोटर अधिकार यात्रा नहीं, बिहार अपमान यात्रा है.
बिहार का अपमान नहीं सहेगा बिहारी स्वाभिमान- HAM
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री डॉक्टर संतोष सुमन ने कहा है कि आरजेडी-कांग्रेस के युवराज तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ने बिहारियों को गाली देने वालों को बिहार बुलाकर बिहार का अपमान किया है. इस बात के लिए बिहार की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी
डॉक्टर सुमन ने कहा कि रेवंत रेड्डी और प्रियंका गांधी वाड्रा के बाद एमके स्टालिन को बुलाकर राहुल-तेजस्वी ने बिहारियों के जले पर नमक छिड़का है. रेवंत रेड्डी, जिन्होंने बिहारी डीएनए का मजाक उड़ाया था और प्रियंका वाड्रा, जिन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा बिहारियों को गाली दिए जाने पर बेशर्मी से ताली बजाई थी.
उन्होंने कहा कि डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन की पार्टी और नेताओं का मानना है बिहारी शौचालय साफ करने वाले होते हैं. हिंदी भाषी प्रदेशों को गौमूत्र प्रदेश और हिंदुओं को मलेरिया, डेंगू की तरह समाप्त करने की बात करने वाली पार्टी के नेता को बिहार बुलाना 14 करोड़ बिहारियों को गाली देना है.
राज्य की जनता आक्रोशित, मंत्रियों पर फूट रहा गुस्सा: RLJP
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि राज्य में जनता इस कदर आक्रोशित है कि महज 2 दिनों के अंदर राज्य के एनडीए गठबंधन के दो कद्दावर मंत्रियो पर आम जनता का गुस्सा फूट पड़ा है. दोनों मंत्रियों को जान बचाकर किसी तरह भागना पड़ा. पटना में स्वास्थ्य मंत्री और नालंदा में ग्रामीण विकास मंत्री एवं विधायक और दोनों मंत्रियों के अंगरक्षक को जान बचाकर भागना पड़ा. इन घटनाओं से पता चलता है कि बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद ही गंभीर और चिंताजनक है.
अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान एनडीए सरकार के खिलाफ बिहार के हर कोने में आम जनमानस के बीच भारी रोष और आक्रोश का माहौल है. इसी कारण राज्य सरकार के मंत्रियों पर हमले हो रहे है.राज्य में संगठित आपराधिक गिरोह द्वारा सुपारी किलिंग, हत्या, राजधानी में प्रतिदिन छोटे-छोटे मासूम बच्चों की हत्या, मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना, व्यापारियों की हत्या एवं व्यापारियों से रंगदारी समेत कई तरह की घटनाओं से राज्य भर के लोगो में खौफ एवं डर का माहौल बना हुआ है.
BJP, RSS और चुनाव आयोग वोट चोरी कर रहेः VIP
विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने वोटर अधिकार यात्रा के 11 वें दिन मुजफ्फरपुर में जनसभा संबोधित करते हुए कहा कि यह धरती शहीद जुब्बा सहनी की धरती है.उन्होंने आजादी की लड़ाई में अपनी कुर्बानी दी. आजादी के बाद लोकतंत्र आया. बाबा साहेब ने देश को संविधान दिया जिसमें दलित, अति पिछड़ों और गरीबों को सिर उठाकर जीने का अधिकार दिया गया. जब राजतंत्र था तब लोग दलितों के हाथ से पानी नहीं पीते थे.
उन्होंने कहा कि देश में जब से लोकतंत्र आया तब एक मल्लाह का बेटा प्रदेश में मंत्री बन सका. आज यही लोकतंत्र खतरे में हैं. आज बीजेपी, आरएसएस और चुनाव आयोग मिलकर इस देश मे वोट चोरी कर रहे हैं और सत्ता में बैठे हुए हैं. सहनी ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है और अच्छा काम नहीं करने वाले नेताओं को पांच साल में बदलने का समय आता है.आने वाले समय में हम लोग बेहतर काम करेंगे. हम लोग किसी हाल में वोट चोरी नहीं होने देंगे.