Bihar By-Election Result 2024: बिहार में चार सीटों पर हुए उपचुनाव, जानें…

0
Bihar By-Election Result 2024: बिहार में चार सीटों पर हुए उपचुनाव, जानें…

बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के रुझान आने शुरु हो गए हैं. इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ पर उप चुनाव हुए थे. प्रशांत किशोर की एंट्री के बाद ये चुनाव काफी दिलचस्प हो गया था. इन सभी सीटों पर 13 नवंबर को मतदान हुआ था.

बेलागंज विधानसभा:
इस सीट पर JDU की मनोरमा देवी जीत गई हैं . दूसरे नंबर पर आरजेडी के विश्वनाथ कुमार सिंह तो तीसरे नंबर पर जन सुराज पार्टी के मोहम्मद अमजद हैं. इस सीट की बात करें तो एक तरफ RJD नेता और जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र यादव की साख दांव पर है, तो वहीं दूसरी जेडीयू भी ताल ठोक रही है. पहली बार चुनाव लड़ रही प्रशांत किशोर की जन सुराज ने एंट्री लेते ही चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. चुनाव में राजद का समीकरण ध्वस्त करने के लिए जन सुराज ने जहां मुस्लिम प्रत्याशी पर दांव खेला है.

तरारी विधानसभा:
तरारी सीट पर NDA के विशाल प्रशांत रुझानों में 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर सीपीआई(M) के राजू यादव हैं. तीसरे नंबर पर जन सुराज पार्टी की किरण सिंह हैं. सात विधानसभा वाले भोजपुर जिले की तरारी विधानसभा सीट पर भी प्रशांत किशोर ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. माना जा रहा है कि यहां मुख्य रूप से बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत और माले प्रत्याशी राजू यादव के बीच मुकाबला है. प्रशांत किशोर को ऐन मौके पर यहां से अपना प्रत्याशी भी बदलना पड़ा था. नतीजे उनके फेवर में होंगे या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा.

इमामगंज विधानसभा:
इमामगंज विधानसभा सीट से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की दीपा कुमारी रुझानों में 5900 वोटों से आगे चल रही हैं. दूसरे नंबर पर आरजेडी के रोशन कुमार हैं. तीसरे नंबर पर जनसुराज पार्टी के जितेंद्र पासवान चल रहे हैं. इमामगंज विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से यहां एनडीए, महागठबंधन और जन सुराज के उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. एनडीए ने यहां से जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी को उम्मीदवार बनाया था, जबकि महागठबंधन से रोशन मांझी उम्मीदवार थे. वहीं जन सुराज ने जितेंद्र पासवान को उम्मीदवार बनाया था.

रामगढ़ विधानसभा:
बसपा के पिंटू यादव और बीजेपी के अशोक कुमार के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है.अशोक कुमार सिंह 1362 वोटों से लीड कर रहे हैं. दूसरे नंबर पर पिंटू यादव है. तीसरे नंबर पर आरजेडी के अजीत कुमार सिंह हैं.रामगढ़ विधानसभा सीट पर भी त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां आरजेडी से अजीत सिंह, बीजेपी से अशोक सिंह, बसपा से पिंटू यादव और जन सुराज से सुशील सिंह कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पहली बॉल पर ही छक्का… 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने किया IPL में सबसे धमाके… – भारत संपर्क| लोगों को मिल रहा त्वरित समाधान — भारत संपर्क| बालको के विश ट्री अभियान ने चौथे वर्ष भी बच्चों के सपनों को…- भारत संपर्क| सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…| चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क