बिहार: बदल गया स्कूलों के मिड-डे मील का मेन्यू, जानें खाने की लिस्ट में…

0
बिहार: बदल गया स्कूलों के मिड-डे मील का मेन्यू, जानें खाने की लिस्ट में…
बिहार: बदल गया स्कूलों के मिड-डे मील का मेन्यू, जानें खाने की लिस्ट में क्या हुआ बदलाव

बिहार के मिड-डे मील मेन्यू में हुआ बदलाव (फाइल फोटो)

बिहार के सरकारी स्कूलों के लिए एक बेहतर खबर सामने आ आई है. शिक्षा विभाग ने 15 फरवरी ने मिड-डे मील के मेन्यू में बदलाव करने का निर्णय लिया है. पुराने मेन्यू के मुताबिक, पहले हफ्ते में दो दिन छात्रों को खिचड़ी परोसी जाती थी. वहीं, नए मैन्यू के हिसाब से हफ्ते में केवल ही दिन खिचड़ी परोसी जाएगी. इसी के साथ मेन्यू में पुलाव की जगह चावल और लाल चने का छोला दिया जाएगा.

बिहार के सरकारी स्कूलों में 15 फरवरी से एक बड़ा बदलाव होने वाला है. विभाग ने मिड-डे मील में नया मेन्यू एड किया है. वहीं, खिचड़ी को एक ही दिन देने का निर्णय लिया है. नए मेन्यू को लागू करवाने के लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को निर्देश जारी करते हुए इसे 15 फरवरी से लागू करवाने के आदेश दिए हैं. पुराने मेन्यू के मुताबिक, पहले हफ्ते में छात्रों को शनिवार और बुधवार को खिचड़ी देने का प्रावधान था, लेकिन अब मैन्यू में केवल शनिवार को ही खिचड़ी परोसी जाएगी.

बिहार मिड-डे मील मेन्यू में बदलाव

इसी तरह पहले शुक्रवार को छात्रों को पुलाव और काबुल चने सर्व किए जाते थे, लेकिन अब इसकी जगह चावल और लाल चने का छोला सर्व किया जाएगा. विभाग ने मेन्यू से पुलाव को काबुली चने को बिल्कुल हटा दिया है. मंगलवार को जहां पहले छात्रों को जीरा चावल दिया जाता था. वहीं, अब नए मैन्यू के मुताबिक, छात्रों को इसकी जगह चावल और सोयाबीन-आलू की सब्जी दी जाएगी. इसी के साथ सोमवार और गुरुवार को छात्रों को मिड-डे मील में तड़का और चावल दिया जाएगा.

छात्रों की पसंद पर हुआ बदलाव

शिक्षा विभाग ने मेन्यू में बदलाव का फैसला छात्रों की पसंद के आधार पर किया है. मिड-डे मील मेन्यू में बदलाव की खबर के बाद से ही छात्रों में खुशी की लहर है. छात्र पिछले काफी समय से शिक्षा विभाग से मिड-डे मील मेन्यू में बदलाव की मांग कर रहें थे. हालांकि, अब विभाग ने छात्रों की बात मान ली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DUSU Election 2025: एनएसयूआई का आरोप, CM सीएम रेखा गुप्ता के इशारे पर DU प्रशासन…| एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा, पड़ोसी और … – भारत संपर्क न्यूज़ …| शांति नगर में मोबाइल टॉवर लगाने का विरोध, कॉलोनीवासी लामबंद- भारत संपर्क| ग्वालियर: अरविंद की तीसरी शादी, तो नंदनी भी थी शादीशुदा… एक शक से पनपी नफ… – भारत संपर्क| चोरों ने कार सवार को मारी गोली, मिला करार जवाब; VIDEO देख सन्न रह गए लोग