Bihar DElEd Entrance Exam 2025: बिहार डीएलएड के लिए आवेदन की आखिरी डेट बढ़ी, अब…
![Bihar DElEd Entrance Exam 2025: बिहार डीएलएड के लिए आवेदन की आखिरी डेट बढ़ी, अब… Bihar DElEd Entrance Exam 2025: बिहार डीएलएड के लिए आवेदन की आखिरी डेट बढ़ी, अब…](https://bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/girl-using-laptop-2-1024x576.jpg?v=1739132121)
![Bihar DElEd Entrance Exam 2025: बिहार डीएलएड के लिए आवेदन की आखिरी डेट बढ़ी, अब 15 फरवरी तक करें अप्लाई Bihar DElEd Entrance Exam 2025: बिहार डीएलएड के लिए आवेदन की आखिरी डेट बढ़ी, अब 15 फरवरी तक करें अप्लाई](https://images.bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/girl-using-laptop-2.jpg?w=1280)
बिहार DElEd एंट्रेंस एग्जाम के लिए जल्द करें आवेदनImage Credit source: Getty Images
बिहार डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने की आखिरी डेट बढ़ गई है. अब उम्मीदवार 15 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. जो भी उम्मीदवार बिहार डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com के माध्यम से आवेदन का सीधा लिंक पा सकते हैं. आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, जिन छात्रों द्वारा इस बढ़ी हुई डेट के दौरान आवेदन शुल्क जमा नहीं किया जाएगा, उन्हें नामांकन सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जाएगा और ऐसे छात्र आवेदन पत्र भरने के लिए पात्र नहीं होंगे.
जिन लोगों ने इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की फाइनल परीक्षा में 50 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वो बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार भी इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. डीएलएड प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2025 को 17 साल या उससे अधिक होनी चाहिए.
Bihar DElEd Entrance Exam 2025 Apply: आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं.
- फिर होम पेज पर उपलब्ध बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
- रजिस्ट्रेशन हो जाने पर अकाउंट में लॉगिन करें.
- अब अपना आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और पेज को डाउनलोड कर लें.
- आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
Bihar DElEd Entrance Exam 2025 Apply Direct link
ये भी पढ़ें
Bihar DElEd Entrance Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न क्या है?
बिहार डीएलएड परीक्षा में 120 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा यानी परीक्षा में कुल अंक 120 होंगे. इस परीक्षा की अवधि ढाई घंटे यानी 150 मिनट होगी. प्रवेश परीक्षा में सामान्य हिंदी या उर्दू, मैथ्स, साइंस, सामाजिक अध्ययन, सामान्य अंग्रेजी, लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग शामिल हैं.
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: इंडियन कोस्ट गार्ड में निकली 300 पदों पर सरकारी नौकरी, 10वीं-12वीं पास करें अप्लाई