बिहार: 10 मिनट तक अंधेरे में डूबा पटना, थम गए गाड़ियों के पहिए, सायरन बजते…

0
बिहार: 10 मिनट तक अंधेरे में डूबा पटना, थम गए गाड़ियों के पहिए, सायरन बजते…

भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालात को देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा तय किए गए नियम के मुताबिक पटना में बुधवार की शाम पूर्ण ब्लैकआउट किया गया. इस ब्लैकआउट के दौरान 10 मिनट के लिए लाइट को ऑफ कर दिया गया. लोगों ने भी पूरी तरह से सरकार के नियम का पालन किया. वाहन रुक गए, बत्तियां बुझा दी गई. वहीं इस दौरान पटना के हर चौराहे पर पुलिस बल को तैनात किया गया था.

राजधानी पटना में बुधवार को सरकार के मुताबिक तय किये गये वक्त के अनुसार ठीक शाम 6 बजकर 58 मिनट पर सायरन बजने शुरू हो गए. इसके ठीक दो मिनट के बाद शाम 7 बजे ब्लैकआउट कर दिया गया. जो जहां था, वहीं रुक गया. वाहन के पहिये थम गए. इस दौरान लोगों ने अपने मोबाइल फोन तक को भी बाहर नहीं निकला.

10 मिनट के लिए किया गया ब्लैकआउट

राजधानी के लोगों ने कहा कि वह सरकार के हर नियम के साथ हैं. भारत सरकार ने देशवासियों के लिए जो कदम उठाया है, उसका हर स्तर पर स्वागत किया जा रहा है. इससे पहले ब्लैकआउट होने के बारे में लोगों को निर्देश भी दिए गए थे. पटना के जिलाधिकारी और एसएसपी ने एक दिन पहले ही इसके बारे में पूरी जानकारी दी थी. बुधवार की शाम ब्लैकआउट के पहले जगह-जगह पर माइकिंग की गई. लोगों से यह अपील की गई कि वह जहां भी रहें, 10 मिनट के लिए अपनी गाड़ियों की बत्तियां को बुझा दें. घर की लाइट को भी ऑफ कर दें.

हर चौराहे पर पुलिस बल रहा तैनात

इस दौरान शहर में लॉ एंड आर्डर बनाए रखने के लिए प्रशासन की तरफ से व्यापक तैयारी भी की गई थी. हर चौराहे पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद था. पटना समेत पूर्णिया के चार जिले और बेगूसराय में ब्लैकआउट करने का निर्णय केंद्र सरकार के द्वारा लिया गया था. इन सभी जगह पर ब्लैकआउटकियागया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रेत पर नहीं, रंगों में रचा गया सपना : रायपुर के युवाओं ने WAVES 2025 में रचा इतिहास – भारत संपर्क न्यूज़ …| हर समय रहता है स्ट्रेस तो दिन की शुरुआत इन 5 तरीकों से करें| पाकिस्तान के रॉकेट हमलों के बीच IPL खिलाड़ियों को ऐसे बचाएगी BCCI, धर्मशाला… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क| पति-पत्नी के बीच विवाद बना जानलेवा, कोटा और बिलासपुर में दो…- भारत संपर्क