बिहार: हवाई फायर किए, तमंचा सटाया और लूट ले गए 6 किलो चांदी और 450 ग्राम…

0
बिहार: हवाई फायर किए, तमंचा सटाया और लूट ले गए 6 किलो चांदी और 450 ग्राम…
बिहार: हवाई फायर किए, तमंचा सटाया और लूट ले गए 6 किलो चांदी और 450 ग्राम सोना

घायल कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया

बिहार के बेगूसराय में बाइक सवार बदमाशों ने एक आभूषण कारोबारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात के वक्त आभूषण कारोबारी अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे. दुकान में चोरी होने के भय से वह अपने साथ दुकान में से सारा सोना चांदी भी अपने बैग में समेट कर ले जा रहे थे. पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने रास्ते में ही उन्हें रोक लिया और हवाई फायरिंग कर उन्हें डराने की कोशिश की. विरोध करने पर उनके साथ मारपीट करते हुए उनके पास सोने- चांदी का बैग झपट लिया और मौके से फरार हो गए.

बदमाशों के जाने के बाद कारोबारी ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. वारदात रविवार की देर शाम का है. इस वारदात का एक वीडियो भी सामने आया है. पुलिस इस वीडियो के आधार पर बदमाशों की पहचान की कोशिश में जुटी है. आभूषण कारोबारी ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उनका एक स्टॉफ दुकान बंद कर वहां से सारे सोने चांदी के जेवर अपने बैग में भर कर घर ला रहा था.

सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

रास्ते में बदमाशों ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट कर सारा सोना चांदी लूट लिया है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में पूरी वारदात कैद हुई है. इसमें साफ नजर आ रहा है कि कैसे बदमाश बाइक पर सवार होकर आते हैं और हवाई फायरिंग करने के बाद दुकानदार से मारपीट कर बैग छीनते हैं और मौके से फरार हो जाते हैं. पुलिस के मुताबिक यह वारदात बलिया थाना क्षेत्र के छोटी बलिया स्थित बड़ी दुर्गा के स्थान के पास का है.

ये भी पढ़ें

6 किलो चांदी और साढ़े 4 सौ ग्राम सोना

इस वारदात में बुरी तरह से घायल स्टाफ छोटी बलिया के ही रहने वाले रविंद्र कुमार हैं. रविंद्र ने बताया कि उन्होंने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने मारपीट की. वारदात के वक्त उनके बैग में करीब 6 किलो चांदी और 450 ग्राम सोने के जेवर थे. पुलिस ने फिलहाल इस संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए घायल स्टॉफ को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

रिपोर्ट: बबलू राय, बेगसराय बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के बड़े विवि भारत में खोलेंगे कैंपस,…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बगिया में 72 लाख की लागत से निर्मित हेलीपैड लाउन्ज का किया शुभारंभ – भारत संपर्क न्यूज़ …| 338 दिन बाद इस GT के खिलाड़ी के साथ हुआ ऐसा हादसा, करियर में सिर्फ दूसरी बा… – भारत संपर्क| गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान से मिलकर फैंस हुए गदगद, बांधे भाईजान की… – भारत संपर्क| *श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल…- भारत संपर्क