बिहार: हिंदू महिला का जनाजा… मुस्लिम रिवाज से अंतिम संस्कार, हैरान कर…

0
बिहार: हिंदू महिला का जनाजा… मुस्लिम रिवाज से अंतिम संस्कार, हैरान कर…
बिहार: हिंदू महिला का जनाजा... मुस्लिम रिवाज से अंतिम संस्कार, हैरान कर देगी वजह

सांकेतिक तस्वीर

बिहार के रोहतास जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक हिंदू परिवार की महिला को मुस्लिम रीति रिवाज से कब्रिस्तान में दफनाया गया है. लोगों को जानकारी मिलते ही चर्चा का बाजार गर्म हो गया है. परिजनों ने बताया कि महिला ने अंतिम समय में उन्होंने इच्छा जाहिर की थी कि उनका हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दाह संस्कार नहीं किया जाए. बल्कि मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार कब्रिस्तान में दफनाया जाए. जिसके बाद उन्हें कब्रिस्तान में दफनाया गया है.

दरअसल, डेहरी के मणिनगर की रहने वाली संगीता देवी को कब्रिस्तान में दफन किया गया है. परिजनों का कहना है कि संगीता देवी मुस्लिम धर्म से काफी प्रेरित थीं. वहीं घर के सभी लोग हिंदू धर्म के मान्यता के अनुसार पूजा पाठ करते हैं, लेकिन संगीता देवी मुस्लिम धर्म के अनुसार रोजा-इफ्तार तथा नमाज भी पढ़ती थीं. अंतिम समय में उन्होंने इच्छा जाहिर की थी कि उनका हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दाह संस्कार नहीं किया जाए. बल्कि मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार कब्रिस्तान में दफनाया जाए. इसके बाद लक्ष्मण राम की पत्नी 58 वर्षीय संगीता देवी का जब निधन हुआ तो लोगों ने उनकी इच्छा का ख्याल रखते हुए पास की मस्जिद के इमाम से बात की. इसके बाद मुस्लिम वर्ग के लोग इसके लिए राजी हो गए.

कब्रिस्तान में दफनाया

संगीता देवी के शव को मस्जिद में ले जाया गया और पूरे मुस्लिम रीति रिवाज से जनाजे की नमाज अदा की गई. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने संगीता देवी का जनाजा उठाया और पास के कब्रिस्तान ले गए. जहां पूरे मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार संगीता के शव को दफना दिया गया. परिवार के लोगों ने कहा कि 40 साल पहले संगीता की जब शादी हुई थी, तो उसके कोई संतान नहीं थी जिससे वो काफी परेशान थी.

हिंदू महिला रखती थी रोजा

वहीं एक दरगाह के मौलाना ने उसे रोजा इफ्तार रखने के लिए कहा. तब उसके बाद संगीता को तीन संतान हुई. उसी से प्रेरित होकर संगीता मुस्लिम धर्म के अनुसार प्रार्थना करने लगी. प्रत्येक वर्ष रोजा रखने लगी. साथ ही अजमेर शरीफ सहित विभिन्न दरगाहों में जाने लगी थी. वहीं अब हिंदू परिवार की महिला का मुस्लिम धर्म के अनुसार दफनाया गया है, तो मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार चालीसवां होगा. साथ ही परिजन हिंदू धर्म के अनुसार तेरहवी का ब्रह्म भोज भी करेंगे. डिहरी के लक्ष्मण राम की पत्नी संगीता देवी के निधन के बाद उनके शव को कब्रिस्तान में दफनाने का मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Fitness: सिर्फ डंबल से कर सकते हैं फुल बॉडी वर्कआउट, यहां जानें कैसे| भारत को बड़ा झटका, पंत के बाद ये स्टार खिलाड़ी भी 5वें टेस्ट से बाहर, मेडिक… – भारत संपर्क| NEET अभ्यर्थियों की शिकायताें के समाधान के लिए समिति बनाने का निर्देश, दिल्ली…| 200 करोड़ी ‘Toxic’ के लिए ‘खून-पसीना’ बहा रहे हैं KGF स्टार यश, दिन रात एक कर… – भारत संपर्क| गाजा में अब तक कितने लोगों की हुई मौत, भूख से मरने वालों का भी कम नहीं आकड़ा – भारत संपर्क