बिहार: ट्रक चालकों से होमगार्ड वसूल रहा था 500 500 रुपये, वीडियो वायरल होने…

0
बिहार: ट्रक चालकों से होमगार्ड वसूल रहा था 500 500 रुपये, वीडियो वायरल होने…
बिहार: ट्रक चालकों से होमगार्ड वसूल रहा था 500-500 रुपये, वीडियो वायरल होने पर गया जेल

ट्रक चालकों से रुपये वसूलता हुआ होमगार्ड

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में गस्ती के दौरान हाईवे पर ट्रक को घेरकर वसूली करने का मामला सामने आया है. रामदयालु नगर में नेशनल हाईवे पर ट्रक वालों से होमगार्ड जवान वसूली कर रहा था. वसूली करने का वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सदर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले ट्रकों से पैसा की वसूली करने के मामले में पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लिया है.

पुलिस मुख्यालय के आदेश पर सदर थाने में तैनात होमगार्ड जवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. साथ ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है की राम दयालु इलाके में पटना जाने वाली सड़क पर सदर थाने की पुलिस गस्ती कर रही थी.

जबरन वसूली के कारण हाईवे पर लग रहा था जाम

इसी दौरान गस्ती पार्टी में शामिल होमगार्ड जवान भोनू सहनी वहां से गुजरने वाले ट्रक को रोककर चालक से पैसा की वसूली कर रहा था. इस कारण हाईवे पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग जाती थी. ट्रक के पीछे से एक ऑल्टो सवार ने होमगार्ड जवान का पैसा लेते वीडियो बना लिया. इसके बाद वीडियो को पुलिस मुख्यालय के साइट पर टैग करते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिए.

ये भी पढ़ें

गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

पुलिस मुख्यालय ने इस पर संज्ञान लेते हुए सीनियर पदाधिकारियों को जवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया है. वीडियो की सत्यता की जांच कराई गई. इसमें होमगार्ड जवान को वसूली करते हुए पाया गया था. दो दिन से वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई. गस्ती पार्टी का नेतृत्व कर रहे पांच पुलिस पदाधिकारी भी जांच के दायरे में हैं.

होमगार्ड ने ट्रक चालक से लिए 500 रुपये

इस मामले पर सीटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया की वीडियो पर पुलिस मुख्यालय की ओर से जांच की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था. जांच के क्रम में पाया गया कि गस्ती पार्टी में शामिल जवान ने ट्रक चालक से पांच सौ रुपिया लिए थे. इस बात की पुष्टि गस्ती में शामिल अधिकारी ने भी की है. इसके बाद दरोगा के बयान पर एफआईआर दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के बाद जवान को जेल भेज दिया गया है. साथ ही सीटी एसपी ने कहा की भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति है. कोई भी पुलिस वाला करप्शन करेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मार्श ब्रदर्स के बाद पंड्या ब्रदर्स ने IPL में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, दो दिन … – भारत संपर्क| शराब पीकर गाली गलौज कर रहे पड़ोसी को मना करने पर उसके भाई ने…- भारत संपर्क| DRDO Scientist Recruitment 2025: डीआरडीओ में साइंटिस्ट बनने का शानदार मौका, GATE…| गर्मियों में हाथों पर हो गई है टैनिंग, इन घरेलू मास्क से निखारे रंगत| ट्रंप ने फिर बदल दिया रंग, अमेरिका को क्यों खटक रहा भारत में बना आईफोन – भारत संपर्क