बिहार: मैं CRPF में DIG हूं…सस्ते के चक्कर में फंसे जेडीयू के नेता जी;…

0
बिहार: मैं CRPF में DIG हूं…सस्ते के चक्कर में फंसे जेडीयू के नेता जी;…
बिहार: मैं CRPF में DIG हूं...सस्ते के चक्कर में फंसे जेडीयू के नेता जी; लगी 80 हजार की चपत

कटरा थाना मुजफ्फरपुर बिहार

बिहार के मुजफ्फरपुर में जीडीयू के एक नेता जी को सस्ते के चक्कर में मोटी चपत लग गई है. एक झटके में वह 80 हजार रुपये गंवा चुके हैं. जालसाज उनसे और रकम मंगा रहे थे, लेकिन उन्हें ठगी का एहसासत हो गया. अब उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. बताया कि जालसाजों ने खुद को सीआरपीएफ का डीआईजी बनकर संपर्क किया था. बताया था कि उसका ट्रांसफर हो गया और वह अपना सारा फर्नीचर बेचना चाहता है. उन्हें भी लगा कि सस्ते में बढ़िया फर्नीचर मिल रहा है.

इसलिए उन्होंने डील डन कर दिया और जालसाजों के शिकंजे में फंस गए. फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. यह वारदात बिहार में सत्ताधारी जदयू के नेता और कटरा प्रखंड के अध्यक्ष बेचन महतो के साथ हुई है. बेचन महतो ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि जालसाज ने सोशल मीडिया पर उनसे संपर्क किया. बताया कि उसका नाम जयंत कांत है और वह बेतिया में डीआईजी है. उसने पुलिस की वर्दी में तस्वीर वाली डीपी लगा रखी थी.

सस्ते में हुई फर्नीचर की डील

मैसेंजर पर उसने बताया कि सीआरपीएफ में डीआईजी उसके मित्र हैं और उनका ट्रांसफर कश्मीर हो गया है. वह अपना सारा फर्नीचर यहीं बेच कर जाना चाहते हैं. बेचन महतो के मुताबिक वह जालसाजों के झांसे में आ गए और फर्नीचर की तस्वीरें ऑनलाइन देखकर 60 हजार रुपये डील फाइनल कर दिया. इसके बाद जालसाजों ने उन्हें बताया कि पूरा पैसा पेमेंट करने के बाद सीआरपीएफ कैंप से यह सामान उनके पते पर डिलीवर कर दिया जाएगा. उन्होंने इतना पैसा भेज दिया तो फिर जालसाजों ने फोन कर बताया कि गाड़ी का चालान हो गया है और छुड़ाने के लिए 21 हजार रुपये और लगेंगे.

ये भी पढ़ें

चालान और सिक्योरिटी के नाम पर भी मांगे रुपये

बेचन महतो ने इस राशि का भी भुगतान किया. इसके बाद जालसाजों ने सिक्योरिटी के नाम पर 20 हजार रुपये और मांगे. इन्हें शक हुआ तो बदमाशों ने कहा कि चिंता ना करो, ये पैसे रिफंडेबल हैं. इसके बाद जालसाज जल्द से जल्द भुगतान के लिए दबाव बनाने लगे. इतने में बेचन महतो को ठगी का एहसास हो गया और उन्होंने पुलिस में शिकायत दे दी. अब पुलिस ने साइबर ठगी की धाराओं में केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस की साइबर सेल मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऑस्ट्रेलियन नहीं हैं मिचेल स्टार्क? स्टार खिलाड़ी का ये सच जानकर चौंक जाएंग… – भारत संपर्क| चेहरा चमकाने से लेकर पौधे हरे भरे रखने तक, ऐसे काम आएंगे पपीता के छिलके | papaya…| SBI Clerk Mains Result 2024 कब होगा घोषित? यहां जानें डेट | SBI Clerk Mains…| Raigarh News: शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ग्रामीणों के…- भारत संपर्क| जबलपुर: तबेले से गायब हुई 4 भैंसें, थाने तक पहुंची बात; खोज में जुटी पुलिस … – भारत संपर्क