Bihar: क्या BJP में पक रही नई ‘खिचड़ी’? आला नेताओं के बगैर की अहम बैठक,…


बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में बिहार प्रभारी विनोद तावडे (X)
बिहार में विधानसभा चुनाव में अभी काफी वक्त है, लेकिन वहां की सियासी फिजा में अभी से गर्माहट आती दिख रही है. राजधानी पटना में बीजेपी की ओर से आज गुरुवार को आयोजित विस्तृत कार्यसमिति की बैठक एक साथ कई अहम सवालों को जन्म दे गया. चौंकाने वाली बात यह है कि बैठक में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के बड़े चेहरों की मौजूदगी नहीं दिखी. जबकि कहा जा रहा था कि इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी.
कार्यसमिति की बैठक को लेकर कहा गया था कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व सरमा हिस्सा ले सकते हैं. हालांकि बाद में यह जानकारी आई कि स्वास्थ्य कारणों से रक्षा मंत्री राजनाथ बैठ में शामिल नहीं हो पाएंगे. लेकिन बीजेपी की इस बैठक में शीर्ष नेतृत्व के एक भी बड़े चेहरे के नहीं आने से कई गंभीर सवाल उठने लगे हैं.
जनता ने कांग्रेस को नकार दियाः विनोद तावडे
दूसरी ओर, कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं में राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जोश भरा गया है. बैठक में बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनाने का भी दावा किया गया है. विस्तृत कार्यसमिति की बैठक पूर्व उपमुख्यमंत्री और बिहार में बीजेपी के दिग्गज नेता स्व. सुशील कुमार मोदी के नाम पर सुशील मोदी सभागार में रखी गई थी.
बीजेपी के इस आयोजन में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार के प्रभारी विनोद तावडे ने लोकसभा चुनाव के परिणामों की चर्चा की. तावडे ने अपने भाषण को कांग्रेस के इर्द-गिर्द ही रखा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त हासिल हुई. देश के 13 राज्यों में कांग्रेस के एक भी सांसद नहीं हैं. देश की सबसे पुरानी पार्टी को देश की जनता ने नकार दिया है.
कांग्रेस की 2014 के लोकसभा चुनाव में 44, 2019 में 52 और 2024 में 99 सीटों पर जीत हासिल हुई है. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात और दिल्ली में लोकसभा की कुल 71 सीटें हैं. इनमें से महज 2 सीटों पर ही कांग्रेस को जीत मिली. उन्होंने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस 99 सीटों पर पहुंच गई है. सांप सीढ़ी के खेल में 99 पर जब सांप काटता है तो सीधे एक पर चले आते हैं.
NDA को मिलेगा पूर्ण बहुमतः विनोद तावडे
तावडे ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी दावा किया. उन्होंने कहा कि अगले साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस आम चुनाव में बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों में से 174 सीटों पर एनडीए को बढ़त मिली, जबकि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) मात्र 34 सीटों पर आगे रही. यह अगले विधानसभा चुनाव के परिणाम के स्पष्ट संकेत हैं.
बिहार के बीजेपी प्रभारी विनोद तावडे ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वह सदन में इस तरीके से प्रदर्शन करते हैं, जैसे लगता है कांग्रेस चुनाव जीत गई है. कांग्रेस आज अन्य पार्टियों के मदद से जी रही है, जबकि बीजेपी 1991 के बाद से आज तक कभी भी 100 सीटों से नीचे नहीं गई है. तावडे ने उन्होंने आम चुनाव के बेहतर परिणाम के लिए बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन भी किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि सही अर्थों में यह परिणाम उनकी मेहनत को दर्शाता है. बिहार में एनडीए को 52 फीसदी वोट मिले हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 के बिहार के विस्तृत परिणाम की बात करें, तो एनडीए को 174 विधानसभा सीटों पर बढ़त मिली, जबकि तेजस्वी यादव की आरजेडी को मात्र 34 विधानसभा सीटों पर बढ़त मिली है। ऐसे में 2025 में सरकार बनाने का सपना तेजस्वी छोड़ दें, यही अच्छा होगा।#BiharBJPKaryasamiti pic.twitter.com/nJZoOQbfoD
— Vinod Tawde (@TawdeVinod) July 18, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए तावड़े ने कहा कि आज देश तेज गति से आगे बढ़ रहा है. पीएम मोदी की अगुवाई में देश पूरी दुनिया मे 15 प्रतिशत आर्थिक योगदान दे रहा है जबकि कई देशों से विकास की दर क तुलना में भारत काफी आगे हैं.
बीजेपी हर वादा पूरा करती हैः DyCM सम्राट चौधरी
आयोजन में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी जो वादा करती है, उसे जरूर पूरा करती है. हमने 1950 में जो वादा किया था, उसे अब पूरा कल लिया गया है. उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लालू को अपराध पर बोलने का कोई हक नहीं है. जिनके साये से भ्रष्टाचार की गंध आती हो, जिसने सत्ता का उपयोग केवल अपने और परिवार के हित के लिए किया हो, उनके लिए राज्य में कोई स्थान नहीं है.
इस आयोजन में बीजेपी बिहार प्रदेश प्रभारी विनोद तावडे, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दूबे, मंत्री मंगल पांडेय, सांसद राधामोहन सिंह और संजय जायसवाल उपस्थित हुए. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी बैठक में नहीं दिखाई दिए.
इनपुट- सुजीत कुमार