भीषण गर्मी की चपेट में बिहार, 15 जून तक स्कूल रहेंगे बंद, शिक्षा विभाग का आदेश |…

0
भीषण गर्मी की चपेट में बिहार, 15 जून तक स्कूल रहेंगे बंद, शिक्षा विभाग का आदेश |…
भीषण गर्मी की चपेट में बिहार, 15 जून तक स्कूल रहेंगे बंद, शिक्षा विभाग का आदेश

बिहार में स्कूल 15 जून तक रहेंगे बंद

बिहार में गर्मी का प्रकोप जारी है. चिलचिलाती धूप और लू के चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. इस बीच बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है. जिसके मुताबिक 11 से लेकर 15 जून तक स्कूल बंद रहेंगे. शिक्षा विभाग की निदेशक सन्नी सिन्हा की तरफ ये आदेश दिया है.

इससे पहले राज्य के सभी स्कूलों में 8 जून तक की छुट्टी थी और 9 जून से स्कूल फिर से खुल गए थे. इस बीच गर्मी और लू की वजह से स्कूल पहुंचे कई बच्चे बीमार पड़ रहे थे. इन हालात को देखते हुए एक बार फिर से विभाग ने छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला किया है. वहीं मौसम विभाग की तरफ से भी आने वाले दिनों में और भी ज्यादा गर्मी पड़ने का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में गर्मी रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

IMD ने गर्मी को लेकर जारी किया अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 14 जून तक राज्य में कई जगहों पर गर्मी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. आने वाले दिनों में 3-4 दिनों तक कई जिलों में भीषण गर्मी और लू देखने को मिलेगी. IMD अलर्ट जारी करे हुए इस दौरान लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दी गई है. ऐसे में शिक्षा विभाग ने स्कूलों को 15 जून तक बंद करने का फैसला किया है. इस दौरान स्कूलों के सभी शिक्षक भी छुट्टी पर रहेंगे.

कई स्कूलोें में बच्चे हुए थे बेहोश

इससे पहले गर्मी की वजह से बिहार के कई स्कूलों में बच्चे बेहोश हो गए थे. जिससे हड़कंप मच गया था. इस मामले को लेकर तमाम नेताओं ने नाराजगी जाहिर की थी. जिसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव को राज्य में सभी स्कूल बंद करने के दिए निर्देश जारी किया था. जिसके तहत 30 मई से 8 जून तक सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एमएस धोनी को पिता मानता है 22 साल का ये खिलाड़ी, IPL 2025 के बीच किया खुलास… – भारत संपर्क| संत रविदास चर्मशिल्प योजना : सरकारी सहायता से भुलऊ की नई उड़ान – भारत संपर्क न्यूज़ …| गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त| Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क