Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase 2 Live: दूसरे चरण में लोकसभा की 5 सीटों…

बिहार में दूसरे चरण में लोकसभा की पांच सीटों के लिए 26 अप्रैल यानि आज वोटिंग होगी. इन पांच सीटों में भागलपुर, बांका, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार लोकसभा सीटें शामिल हैं. इन सभी सीटों में सबसे हॉट सीट पूर्णिया सीट है. यहां से पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि लोकसभा चुनाव शुरू होने से कुछ दिन पहले ही वह कांग्रेस में शामिल हुए थे. बिहार में कांग्रेस का RJD (राष्ट्रीय जनता दल) से गठबंधन है. गठबंधन के तहत यह सीट RJD के कोटे में गई है और बीमा भारती यहां से RJD के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. वहीं JDU की तरफ से मौजूदा सांसद संतोष कुशवाहा मैदान में हैं. पूर्णिया सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है.
दूसरे चरण में पांच लोकसभा सीटों पर कुल 50 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. 93 लाख 96 हजार 298 मतदाता इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि मतदान शुक्रवार सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. इन सीटों पर सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए 9,322 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल 11,270 बैलेट यूनिट, 11,238 कंट्रोल यूनिट और 12,447 वीवीपैट की व्यवस्था की गई है.
बिहार की इन 5 सीटों पर कितने मतदाता डालेंगे वोट?
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, इन पांच सीटों पर मतदान करने के लिए कुल 93,96,298 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 48,81,437 पुरुष, 45,14,555 महिला और 306 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं. इन पांच सीटों पर कुल 50 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 47 पुरुष और तीन महिला प्रत्याशी शामिल हैं. इन उम्मीदवारों में JDU (जनता दल यूनाइटेड) के पांच, BSP के चार, कांग्रेस के दो और RJD के दो प्रत्याशी शामिल हैं.
किस सीट से कौन प्रत्याशी मैदान में?
भागलपुर लोकसभा से JDU ने अपने मौजूदा सांसद अजय मंडल को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने अजीत शर्मा को मौका दिया है. बांका लोकसभा सीट से JDU ने अपने मौजूदा सांसद गिरधारी यादव को प्रत्याशी बनाया है, जबकि उनका मुकाबला RJD के जय प्रकाश यादव से है. कटिहार लोकसभा सीट से JDU के मौजूदा सांसद दुलाल चंद गोस्वामी का मुकाबला कांग्रेस के तारिक अनवर से होगा. किशनगंज लोकसभा सीट भी त्रिकोणीय मुकाबला है. यहां कांग्रेस के मौजूदा सांसद मोहम्मद जावेद का मुकाबला JDU के मुजाहिद आलम और AIMIM के अख्तरुल ईमान के साथ है. बिहार लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की यहां मिलेगी हर अपडेट…