Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase 5 Live: बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग…

20 May 2024 04:27 PM (IST)
मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में 3 बजे तक 43.77 प्रतिशत वोटिंग
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की कुल पांच सीटों पर वोटिंग हो रही है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बिहार की पांच सीटों सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में तीन बजे तक 45.33 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जिसमें मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में तीन बजे तक 43.77 प्रतिशत मतदान हुआ है.
20 May 2024 04:23 PM (IST)
मधुबनी लोकसभा में फर्जी वोट डालते हिरासत में लिए गए 3 लोग
मधुबनी लोकसभा अंतर्गत आने वाले दरभंगा जिला के केवटी विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग हो रहीहै. बहुआरा गांव में एक युवती को फर्जी वोट डालते समय हिरासत में ले लिया गया. दो नाबालिग भी फर्जी वोट डालने के लिए मतदाता लाइन में लगे थे. उन्हें भी हिरासत में ले लिया गया. SDPO सदर ज्योति कुमारी ने इसकी पुष्टि की.
20 May 2024 02:42 PM (IST)
लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने पहली बार किया वोट
लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने पहली बार मतदान किया. वह मधुबनी के एक बूथ पर वोट डालने पहुंची थीं. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि अपने-अपने घरों से निकलें और वोट डालें.
20 May 2024 02:13 PM (IST)
एक बजे तक 34.62 प्रतिशत मतदान
बिहार में पांचवें चरण की वोटिंग आज सुबह 7 बजे से जारी है. एक बजे तक 34.62 प्रतिशत मतदान हुआ है. 5 लोकसभा सीटों पर कुल 80 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
20 May 2024 02:07 PM (IST)
बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की होगी जीत- उमेश सिंह कुशवाहा
बिहार के दिग्गज नेता और जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने महनार विधानसभा क्षेत्र के कजड़ी बुजुर्ग स्थित बूथ संख्या 38 पर मतदान किया. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने परिवार के साथ वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि संविधान ने सबको वोट देने का हक दिया है. मैंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है और जनता से अपील करते हैं कि वो भी अपने मताधिकारी का प्रयोग करें. उन्होंने दावा किया कि बिहार की 40 सीटों पर एनडीए जीत दर्ज करेगी,वहीं उन्होंने हाजीपुर से NDA समर्थित उम्मीदवार चिराग पासवान को भारी मतों से जीतने का दिवा किया है.
20 May 2024 01:12 PM (IST)
हाजीपुर में तीन बूथों पर पहुंचे चिराग पासवान
हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के बागमली मतदान केंद्र संख्या 90,91 और 92 पर चिराग पासवान पहुंचे. इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि मतदाताओं में उत्साह है.
20 May 2024 01:07 PM (IST)
हाजीपुर में बूथ के बाहर मतदाताओं की लगी कतार
हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में सुबह से ही वोटिंग जारी है. 1920 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती है. इस सीट से RJD के उम्मीदवार शिवचन्द्र राम और लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान चुनावी मैदान में हैं.
20 May 2024 12:16 PM (IST)
11 बजे तक 21.11 प्रतिशत मतदान
बिहार में पांचवें चरण की वोटिंग आज सुबह 7 बजे से जारी है. बिहार की 5 सीटों पर मतदान का प्रतिशत 11 बजे तक 21.11 रहा.
20 May 2024 11:39 AM (IST)
102 साल की उम्र में वोटिंग का जज्बा… सारण में वोट डालने बूथ पर पहुंचे बुजुर्ग
सारण लोकसभा क्षेत्र में 102 वर्षीय वृद्ध मतदाता की मदद करते हुए सुरक्षा कर्मी कोई भी वोट छूटे नहीं, आएं हम सब मिलकर वोट करें।
पांचवें चरण की मतदान तिथि- 20 मई 2024
पांचवें चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र- 5-सीतामढ़ी, 6-मधुबनी, 15-मुजफ्फरपुर, 20-सारण, 21-हाजीपुर pic.twitter.com/y3JB0PUlLx— Chief Electoral Officer, Bihar (@CEOBihar) May 20, 2024
20 May 2024 11:18 AM (IST)
केवटी में 19.8% मतदान
मधुबनी लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है. जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रौशन ने जनता से अपील की है कि लोकतंत्र की नींव को मजबूती प्रदान करने के लिए बढ़-चढ़कर वोट करें. सुबह 11:00 बजे तक केवटी में 19.8% मतदान हुआ है.
20 May 2024 10:22 AM (IST)
बिहार में मतदान के बीच मौसम ने ली करवट, दरभंगा में झमाझम बारिश
बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस बीच, मौसम ने अचानक करवट ले ली है. दरभंगा के केवटी में मतदान के बीच तेज बारिश शुरू हो गई है. बावजूद, खिरमा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में लोग मतदान करते नजर आए.
20 May 2024 09:54 AM (IST)
सुबह 9 बजे तक 8.86 प्रतिशत मतदान
बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढी, सारण और हाजीपुर (SC) लोकसभा सीट के अलग-अलग बूथों पर वोटिंग हो रही है. सुबह 9 बजे तक 8.86 प्रतिशत मतदान हुआ है.
20 May 2024 09:01 AM (IST)
केवटी और जाले में मतदान जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मधुबनी लोकसभा सीट पर अलग-अलग बूथों पर मतदान जारी. दरभंगा के दो विधानसभा क्षेत्र केवटी और जाले भी मधुबनी लोकसभा क्षेत्र का ही हिस्सा हैं. जाले विधानसभा अंतर्गत 329 मतदान केंद्रों पर कुल 324942 मतदाता मतदान करेंगे, जबकि केवटी विधानसभा में 305 मतदान केंद्रों पर 304192 मतदाता 12 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने वाले हैं.
20 May 2024 08:52 AM (IST)
लोग घरों से बाहर निकलें और मतदान करें- रोहिणी आचार्य
सारण लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने कहा कि लोकतंत्र का यह त्योहार है. मैं सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें . भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी को लेकर रोहिणी ने कहा कि वे मेरे चाचा हैं, मैं उनका आशीर्वाद मांग रही हूं.
#WATCH | Chapra, Bihar: RJD candidate from Saran Lok Sabha seat, Rohini Acharya says, “This is the festival of democracy. I urge all voters to exercise their right to vote…He (BJP candidate Rajiv Pratap Rudy) is my uncle, I am seeking his blessings. I am sure he is proud of me pic.twitter.com/DXDxJzU64E
— ANI (@ANI) May 20, 2024
20 May 2024 08:07 AM (IST)
ननौरा में वोटिंग जारी, बूथों पर वोट डालने उमड़े मतदाता
दरभंगा के ननौरा के एक बूथ पर सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की कतार दिखी. वोटरों का कहना है कि गर्मी को देखते हुए सुबह में ही मतदान करने का निर्णय लिया है.
20 May 2024 07:49 AM (IST)
मधुबनी में सुबह सात बजे से ही बूथों पर लगी मतदाताओं की कतार
बिहार के मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग बूथों पर मतदान शुरू है. इसके साथ ही दरभंगा में चुनाव के दौरान पल-पल की गतिविधि पर नजर रखने के लिए प्रशासनिक स्तर पर व्यापक रूप से तैयारी की गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना दरभंगा समाहरणालय परिसर स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर सभागार में की गई है.
20 May 2024 07:04 AM (IST)
हाजीपुर में बूथ पर वोटिंग से पहले हुआ मॉक पोल
#WATCH | Bihar: Mock polling begins at a polling booth in Hajipur Lok Sabha seat.
Polling will be held on 5 seats of Bihar today, as part of phase 5 of #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/Zsh7FDdr6g
— ANI (@ANI) May 20, 2024
20 May 2024 07:02 AM (IST)
छपरा में एक बूथ पर वोटिंग से पहले हुआ मॉक पोल
#WATCH | Bihar: Mock polling begins at a polling booth in the Chhapra in the Saran Lok Sabha constituency.
Polling will be held on 5 seats of Bihar today, as part of phase 5 of #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/A1tTESq5gP
— ANI (@ANI) May 20, 2024
20 May 2024 06:34 AM (IST)
9436 बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बिहार की पांच सीटों मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढी, सारण और हाजीपुर (SC) पर वोटिंग शुरू होने वाली है. वोट डालने के लिए सुबह से मतदाताओं में जोश है. पांचवे चरण में 9436 बूथों पर वोट पड़ेंगे. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त है. 50 हजार से अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. यहां सुरक्षा के लिए हथियारों से लैस जवान तैनात किए गए हैं.