Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase 6 Live: बिहार की 8 लोकसभा सीटों पर दोपहर…

0
Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase 6 Live: बिहार की 8 लोकसभा सीटों पर दोपहर…
  • 25 May 2024 03:52 PM (IST)

    बिहार की 8 लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 45.21% मतदान हुआ

    लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग बिहार की 8 लोकसभा सीटों पर जारी है. बिहार में दोपहर 3 बजे तक 45.21% मतदान ही हुआ है.

  • 25 May 2024 03:02 PM (IST)

    बिहार के बेतिया में 37.75 % और वाल्मिकीनगर में 36.64% हुआ मतदान

    बिहार में फिलहाल आठ सीटों पर मतदान किया जा रहा है. वहीं भीषण गर्मी से दिन तप रहा है. इस बीच मतदाताओं का हौसला भी सातवें आसमान पर है. बेतिया, पश्चिम चंपारण लोकसभा में 37.75% और वाल्मिकीनगर लोकसभा में 1 बजे तक 36.64% मतदान किया जा चुका है.

  • 25 May 2024 02:47 PM (IST)

    मतदान के लिए बुजुर्ग भी पीछे नहीं, भीषण गर्मी में भी जोश हाई

    बिहार के वैशाली में छठे चरण का मतदान किया जा रहा है, ऐसे में युवा तो ठीक बुजुर्गों में भी मतदान को लेकर खास उत्साह दिख रहा है.

  • 25 May 2024 01:39 PM (IST)

    बिहार में 1 बजे तक 36.48% मतदान, भीषण गर्मी में भी वोटर्स का उत्साह कम नहीं

    पूरे बिहार की आठ लोकसभा सीटों पर फिलहाल मतदान जारी है, छठे चरण के मतदान में मतदाता जमकर वोट कर रहे हैं. दोपहर 1 बजे तक 36.48% मतदान हो चुका है. अभी भी कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हुईं हैं.

  • 25 May 2024 01:05 PM (IST)

    बिहार में थर्ड जेंडर के मतदाओं में भी होड़, जमकर कर रहे मतदान

    बिहार के गोपालगंज क्षेत्र में थर्ड जेंडर के मतदाता भी मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें नजर आ रही हैं. भीषण गर्मी में भी मतदाओं का जुनून देखते हुए बन रहा है.

  • 25 May 2024 12:02 PM (IST)

    पूर्वी चंपारण में महिलाओं में वोटिंग को लेकर खास उत्साह, मतदान केंद्र पर लगी लंबी कतार

    पूर्वी चंपारण में सुबह से ही महिलाओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया, यहां पर मतदान केंद्रों पर पेयजल, शेड, मेडिकल किट, व्हील चेयर आदि की पुख्ता व्यवस्था की गई है.

  • 25 May 2024 11:58 AM (IST)

    बिहार की 8 लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 23.67% हुआ मतदान

    बिहार की 8 लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 23.67 प्रतिशत मतदान हुआ है. 2019 में मतदान 11 बजे तक सिर्फ 21.52 प्रतिशत ही हुआ था.

  • 25 May 2024 11:23 AM (IST)

    बैंड-बाजा लेकर मतदान करने पहुंचे 100 साल से ज्यादा के बुजुर्ग दंपती

    वैशाली के गोरौल में 100 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग दंपती ने अनोखे अंदाज में डाला वोट. मतदान के वक्त दंपती ठेले पर बैठकर पहुंचा और पूरे बैंड-बाजे के साथ मतदान केंद्र जाकर मतदान किया है. पीछे-पीछे ढोल नगाड़ा बज रहा था और उनके साथ दूसरे मतदाता भी वोट करने आए.

    Vaishali News

  • 25 May 2024 10:54 AM (IST)

    बिहार: शिवहर लोकसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 54 पर डाला गया सिर्फ 1 वोट, बाकियों ने किया बहिष्कार

    मोतिहारी जिले में बूथ नंबर 54 पर सिर्फ एक ही मतदाता ने वोट किया है. बाकी 55 लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है. यह बूथ शिवहर लोकसभा क्षेत्र में आता है.

  • 25 May 2024 10:03 AM (IST)

    सुबह नौ बजे तक बिहार में 9.66% वोटिंग

    बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आठ लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग हो रही है. इन आठ सीटों में वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज शामिल हैं. सुबह नौ बजे तक बिहार में 9.66% वोटिंग हुई है.

  • 25 May 2024 08:55 AM (IST)

    शिवहर से हमारा पुराना रिश्ता- लवली आनंद

    बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी और शिवहर से जेडीयू उम्मीदवार लवली आनंद ने कहा कि ‘शिवहर से हमारा पुराना रिश्ता है. शिवहर के लोगों ने आनंद मोहन को पहले भी दो बार यहां से सांसद बनाया था. इस बार भी यहां की जनता हमारे साथ है. ‘

  • 25 May 2024 07:58 AM (IST)

    इस बार नेता नहीं, एक सेवक की जरूरत है- हिना शहाब

    सीवान से निर्दलीय उम्मीदवार हिना शहाब ने कहा “मैं सभी से अपील करती हूं कि इस बार आपको एक राजनेता की नहीं, बल्कि एक ‘सेवक’ की जरूरत है. हर कोई मुझे स्वीकार करेगा और इस बार मुझे मौका मिलेगा.” . हिना शहाब दिवंगत पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हैं.

  • 25 May 2024 07:53 AM (IST)

    मोतिहारी में मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, बूथ के बाहर लगी कतार

    मोतिहारी में सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू है. बूथों के बाहर मतदाताओं की कतारें देखी जा रही हैं. मतदान को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

    Bihar Latest News

  • 25 May 2024 07:47 AM (IST)

    शिवहर: मतदाताओं में उत्साह, बूथ के बाहर लगी कतारें

    शिवहर जिले में मतदान को लेकर वोटरों में काफी उत्साह है. सुबह सात बजे से ही बूथों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. जिले के बूथ नंबर 51 और 52 नंबर का दृश्य.

    Bihar News (11)

  • 25 May 2024 07:09 AM (IST)

    पूर्वी चंपारण: जिला नियंत्रण कक्ष से वोटिंग पर रखी जाएगी नजर

  • 25 May 2024 06:43 AM (IST)

    14,872 मतदान केंद्रों पर डाले जाएंगे वोट

    चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार की आठ सीटों पर सुचारू रूप से शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराए जाने के लिए 14,872 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल 17846 बैलेट यूनिट, 17846 कंट्रोल यूनिट और 19334 वीवीपैट मशीन की व्यवस्था की गई है. इन आठ सीटों पर मतदाताओं की कुल संख्या 1,49,32,165 है, जिनमें से 78,23,793 पुरुष और 71,07,944 महिला, जबकि 428 थर्ड जेंडर के हैं. कुल मतदाताओं में से 20 से 29 वर्ष की आयु वर्ग के 31,49,316 हैं, जबकि 18 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के 2,12,496 मतदाता हैं.

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    ठंड की शादी में पहनें ऐसे कपड़े, मिलेगा रिच लुक, सर्दी भी नहीं लगेगी| Virat Kohli Birthday: वॉशरूम किसे देखकर विराट कोहली की बोलती बंद हो गई? – भारत संपर्क| एमपी-छत्तीसगढ़ साझे विकास को आगे बढ़ाने पर तत्पर… रायपुर में स्थापना दिवस… – भारत संपर्क| अचानक ट्रक धूं- धूं कर जलने लगा, आग में फंसे ट्रक चालक को…- भारत संपर्क| भाजपा सदस्यता की अभियान के बाद 16 नवंबर को किया जाएगा पार्टी…- भारत संपर्क