बिहार लोकसभा चुनाव 2024 Live Updates: चार सीटों पर वोटिंग जारी, 38…


बिहार की 4 लोकसभा सीटों पर वोटिंग आज.
बिहार की चार लोकसभा सीट पर आज यानि 19 अप्रैल को वोट डाले जा रहे हैं. सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. जमुई, गया, औरंगाबाद और नवादा लोकसभा सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है. इन सीटों पर 5000 से अधिक बूथ संवेदनशील हैं. सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस है. इन 4 सीटों पर 38 प्रत्याशी मैदान में हैं. इन सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगाई थी. अब देखना ये होगा कि जनता किसके सिर ताज सजाती है.
पहले चरण में चुनावी मैदान में जमुई से चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती और राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास, गया से हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और राजद प्रत्याशी व पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत, औरंगाबाद से भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान सांसद सुशील सिंह और जदयू छोड़कर राजद में आए अभय सिंह कुशवाहा और नवादा से भाजपा प्रत्याशी व राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर और राजद प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा के बीच में कड़ा मुकाबला है.
नवादा और जमुई में ईवीएम किया गया ठीक
ये भी पढ़ें
नवादा और जमुई के बूथ पर ईवीएम में तकनीकी खराबी आ गई थी. जिसे अब ठीक कर दिया गया है. इन बूथों पर मतदान फिर से शुरू हो चुका है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पहले चरण में 15 विधानसभा सीट नक्सल इफेक्टेड हैं. यहां सुरक्षा बलों की 153 कंपनियां तैनात की गई हैं. इन केंद्रों पर शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. जबकि 9 विधानसभा में शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे.
मतदान केंद्रों पर निगरानी
मतदान केंद्रों पर निगरानी के लिए पटना के सीईओ ऑफिस में कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम में लोकसभा वार शिकायत सुनी और निपटाए जा रही हैं. अलग-अलग टेबल पर शिकायत सुनने की व्यवस्था की गई है. इधर,मतदान केन्द्रों की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा रहीं है. 7903 केंद्रों में से 3900 मतदान केंद्रों का लाइव वेब कास्टिंग की जा रहीं है. मेल और सोशल मीडिया पर भी मतदान के दौरान की गड़बड़ी की शिकायत ली जा रहीं है.
जमुई से NDA उम्मीदवार अरुण भारती ने की पूजा
जमुई लोकसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार और चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती ने मतदान शुरू होने के साथ ही पूजा-अर्चना की. उन्हें उम्मीद है कि जनता उन्हें जरूर जितवाएगी.
चार सीटों पर कुल 7903 मतदान केंद्र
बिहार की चार सीटों पर चुनाव के लिए कुल 7903 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन पर 76 लाख 1 हजार 629 मतदाता वोटिंग करेंगे. इनमें 39,63,223 पुरुष, 36,38,151 महिला और 255 थर्ड जेंडर वोटर्स शामिल हैं. इस चरण में 92602 मतदाता पहली बार वोट डालेंगे.
वोटिंग के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी
अगर पहचान पत्र नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. चुनाव आयोग ने इसके अलावा, एक दर्जन फोटो युक्त अन्य सरकारी दस्तावेज के आधार वोट देने मंजूरी दी है. हालांकि, संबंधित मतदाता का नाम उक्त बूथ के सूची में नाम का होना जरूरी है. आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक या डॉकघर की फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो के साथ पेंशन दस्तावेज, केंद्र या राज्य सरकारों या पीएसयू द्वारा जारी फोटोयुक्त सेवा आई कार्ड, सांसदों, विधायकों और एमएलसी को जारी आधिकारिक पहचान पत्र, सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा जारी दिव्यांग आई कार्ड से आप वोटिंग कर सकते हैं.
मतदाता सूचना पर्ची न मिलने पर न लें टेंशन
गया के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि वोटर को पर्ची के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. वे अपने मोबाइल पर भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से मतदान एप डाउनलोड कर सकते हैं और फिर जिला और संसदीय क्षेत्र में जा सकते हैं. वहां से उन्हें अपने वार्ड और मोहल्ले के बाद बूथ नंबर पता चल जाएगा. उसमें मतदान केन्द्र पहुंचने का मार्ग भी बताया जाएगा. डॉ. त्यागराजन ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान का प्रयोग करें.