Bihar: 10 दिनों से गायब है नमन… नहीं ढूंढ पाई पुलिस, घरवालों ने हाईवे…

0
Bihar: 10 दिनों से गायब है नमन… नहीं ढूंढ पाई पुलिस, घरवालों ने हाईवे…
Bihar: 10 दिनों से गायब है नमन... नहीं ढूंढ पाई पुलिस, घरवालों ने हाईवे किया जाम

नमन के लापता होने पर परिवार का हंगामा

बिहार के मुजफ्फरपुर में ईंट कारोबारी के बेटे नमन की बरामदगी नहीं होने पर लोग सड़कों पर उतर आए हैं. पिछले नौ दिनों से नमन लापता है. इकलौते बेटे की सकुशल बरामदगी को लेकर आक्रोशित नमन के परिजन और मोहल्ले के लोगों ने हाइवे जाम कर दिया. बीच सड़क पर महिलाओं ने बैठकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. सदर पुलिस की कार्यशैली को लेकर लोगों ने आक्रोश जताया. इसी वजह से लगे चौतरफा जाम में लोग घंटों फंसे रहे. डीएसपी, ग्रामीण एसपी ने लोगों को आश्वासन देकर जाम खत्म करवाया. तत्काल जांच टीम भेजने के आश्वासन पर लोगों ने हाइवे पर लगे जाम को खोला.

मुजफ्फरपुर के भिखनपुरा के ईंट कारोबारी गोपाल सिंह के इकलौते बेटे नमन की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर परिजन और मोहल्ले के लोगों ने सड़क पर उतरकर एनएच हाइवे को जाम कर दिया है. परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने सड़क पर बांस-बल्लियां लगाकर बीच सड़क पर प्रदर्शन किया. महिलाएं सड़क पर बैठकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगी. नमन के परिजन और मोहल्ले के लोग पोस्टर लेकर सड़क पर बैठकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. सड़क जाम के कारण मुजफ्फरपुर पटना और समस्तीपुर मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. इस दौरान, कड़ी धूप और गर्मी से बस में बैठे यात्री परेशान काफी दिखे.

सड़क जाम होने से लोगों की बढ़ी दिक्कतें

वहीं सड़क जाम कर रहे लोगों ने अरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. सड़क जाम होने के कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना पर सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आश्वासन दिया लेकिन लोग नहीं माने और नारेबाजी करने लगे. लोगों का आक्रोश बढ़ता देख पुलिस वापस लौट गई और वरीय अधिकारियों को सूचना दी. सड़क जाम की सूचना पर शहरी एसडीपीओ विनीता सिन्हा, ग्रामीण एसपी विद्या सागर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. एनएच पर प्रदर्शन कर रहे लोगों और परिजनों से डीएसपी विनीता सिन्हा ने बातचीत की. डीएसपी के सामने परिजन और लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी. डीएसपी ने परिजनों और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम मुक्त करवाया. इसके बाद हाईवे पर आवागमन शुरू हुआ.

एसडीपीओ ने दिया आश्वासन

एसडीपीओ विनिता सिन्हा ने कहा कि मामले की जांच मुजफ्फरपुर पुलिस की विशेष टीम करेगी. इसके लिए टीम का गठन कर लिया गया है. डी.आई. यू की टीम को जांच करने के लिए रवाना कर दिया गया है. नमन जहां-जहां रुका था सभी जगह पर बारीकी से जांच की जाएगी. पुलिस टीम मुंगेर के कासिम बाजार थाने की पुलिस के साथ संयुक्त रूप से जांच करेगी. जांच के संबंध में परिजनों को अपटेड किया जाएगा. सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी.

क्या था मामला?

नमन की कार मुंगेर के सांझी घाट से बरामद की गई है. एक हफ्ते के बाद भी नमन की बरामदगी नहीं होने और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से स्थानीय लोग और परिजन आक्रोशित हो गए हैं. इकलौते बेटे के नहीं मिलने से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. परिजनों का कहना है कि पुलिस नमन को खोजने में दिलचस्पी नहीं ले रही है. नामजद आरोपियों में से एक को भी पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है. ईंट कारोबारी गोपाल सिंह के बेटे नमन, 21 सितंबर को रांची तूतिया निवासी वैभव उर्फ विशाल सिंह के बुलाने पर थार कार में बैठकर घर से निकला था.

दूसरे दिन जब परिजनों ने नमन से बात की तो उसने कहा की बेगूसराय से विशाल और उसकी मां वीणा देवी समेत अन्य के साथ है. बाद में संपर्क करने पर नमन से संपर्क नहीं हो सका. नमन की मां ने वैभव उर्फ विशाल सिंह, बीना देवी, अभिषेक उर्फ मुंशी, बीना देवी की बहन और तीन चार अज्ञात लोगों द्वारा मिलकर उनके बेटे को षड्यंत्र के तहत अगवा करने का आरोप लगाया है. साथ ही नदी में डुबो कर या गला दबाकर हत्या की भी आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं पुलिस का कहना है कि मुंगेर में गंगा नदी के सांझी घाट के पास से नमन की गाड़ी मिली थी. वहां पर नमन के डूबने की बात सामने आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भगवान बिरसा मुण्डा की स्मृति में 15 नवंबर को छत्तीसगढ़ के हर जिले में मनाया जाएगा ’जनजातीय गौरव… – भारत संपर्क न्यूज़ …| दुनिया का सबसे गरीब परिवार, सालभर में कमाता है केवल 2 रुपये, ये रहा प्रमाणप… – भारत संपर्क| Bigg Boss 18: बिग बॉस के पिछले सीजन से कितना अलग है सलमान खान के शो का नया सीजन? – भारत संपर्क| टैनिंग और डेड स्किन रिमूव करेंगे ये फेस पैक, करवाचौथ तक मिलेगी ग्लोइंग स्किन| *कैंप कार्यालय बगिया से मिल रहा लोगों को नया जीवन, सड़क दुर्घटना में गंभीर…- भारत संपर्क