बिहार: MLA बीमा भारती विधानसभा से गैरहाजिर, पति बेटे को पुलिस ने उठाया……

0
बिहार: MLA बीमा भारती विधानसभा से गैरहाजिर, पति बेटे को पुलिस ने उठाया……
बिहार: MLA बीमा भारती विधानसभा से गैरहाजिर, पति-बेटे को पुलिस ने उठाया... आर्म्स एक्ट में कार्रवाई

विश्वास मत हासिल करने के बाद बीमा भारती ने नीतीश कुमार को दी बधाईImage Credit source: सोशल मीडिया

जेडीयू एमएलए बीमा भारती के पति और बेटे को मोकामा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि पूर्णिया के रुपौली विधानसभा क्षेत्र की विधायक बीमा भारती के पति और बेटे को शनिवार को ही हिरासत में लिया गया था. दोनों को आज कोर्ट के सामने पेश किया गया है. बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और बेटे की गिरफ्तारी की पुलिस की तरफ से पुष्टि की गई है. बीमा भारती जेडीयू की उन दो विधायकों में शामिल थी जो आज विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान नदारद थी. बीमा भारती दो दिनों तक नॉट रीचेबल रहने के बाद काफी विलंब से विधानसभा पहुंची थी. उनके गायब रहने के बाद कोतवाली थाने में अपहरण का केस भी दर्ज किया गया है. वोटिंग से नदारद रहने के बाद कहा जा रहा था पार्टी उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकती है.

वोटिंग के बाद विधानसभा में पहुंचने के सवाल पर बीमा भारती ने मीड़िया को बताया था कि उन्हें मोकामा में पुलिस ने रोक लिया था. इसके साथ ही उनके पति और बेटे को हिरासत में लिया गया था. इस वजह से वह विधानसभा में लेट से पहुंची थी.

लेसी सिंह से आया था विवाद सामने

2022 में बिहार में जब नीतीश तेजस्वी की सरकार बनी थी तब बीमा भारती और लेसी सिंह का विवाद सामने आया था. मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज बीमा भारती ने कहा था कि जिस तरह से बाकी दागियों को मंत्री पद से हटाया गया, उसी तरह लेसी सिंह को हटाया जाए, क्योंकि वे गंभीर मामले में नामजद हैं. इसके बाद नीतीश कुमार ने बीमा भारती को लेकर दो टूक बयान दिया था ओर कहा था कि सबको मंत्री नहीं बनाया जा सकता है. जिसे जहां जाना है जाए. इसके बाद बीमा भारती के तेवर नरम हो गए थे.

ये भी पढ़ें

10 करोड़ का ऑफर

एक तरफ जहां बीमा भारती के पति की गिरफ्तारी हुई है वहींजेडीयू एमएलए के FIR दर्ज कराने की बात सामने आई है. FIR में जेडीयू एमएल ने आरजेडी पर 10 करोड़ रुपए के ऑफर देने का आरोप लगाया है. जेडीयू विधायक सुधांशु शेखर ने पटना के कोतवाली थाने में 11 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें पार्टी के खिलाफ वोट करने के लिए आरजेडी की तरफ से 10 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया था. इसके साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव और कांग्रेस पार्टी के नेताओं की तरफ से दूसरे विधायकों को भी प्रलोभन देने का आरोप लगाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 Points Table: गुजरात को जीत के बाद भी नहीं हुआ फायदा, मगर RCB का क… – भारत संपर्क| LDA में अब झटपट काम! जमीन की रजिस्ट्री के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, एक ही जगह … – भारत संपर्क| कार्बन-फ्री बिहार बनाना है… जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए मास्टरप्लान…| पीएम जनमन से धनसुली की कमार बस्ती को नई पहचान – भारत संपर्क न्यूज़ …| CBSE ने 10th और 12th के स्पेशल एग्जाम्स की डेट जारी कीं, ये स्टूडेंट्स देंगे…