बिहार: चलती मालगाड़ी दो हिस्सों में बंटी, लोगों ने चिल्लाकर ड्राइवर को…
मालगाड़ी कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में बंट गई.
बिहार में एक बड़ा हादसा होते होते बच गया. राज्य के छपरा जिले में बुधवार को एक मालगाडी चलते चलते अचानक दो टुकड़ों में बंट, जिसके बाद एक अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई. मालगाड़ी की आधा से अधिक बोगियों को लेकर इंजन कुछ दूर चला गया. मालगाडी को दो टुकडों में बंटा देख लोगों में दहशत फैल गई और वो चिल्लाने लगे और मालगाड़ी में मौजूद गार्ड ने चालक को इस घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही चालक ने मालगाड़ी को रोक कर वापस करते हुए दोनों कटे डिब्बों को जोड़ा
जानकारी के मुताबिक पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर मंडल के अंतर्गत दिघवारा के पश्चिम रेलवे फाटक के पास बुधवार को जा रही एक मालगाड़ी का सेंट्रल कपलिंग टूट गया. इसके टूटने के बाद जा रही मालगाड़ी अचानक दो हिस्सों में बंट गई. हालांकि इस बात की जानकारी ड्राइवर को भी नहीं मिली.
ड्राइवर को नहीं थी जानकारी
मालगाडी के दो हिस्सों में बंटा देख स्थानीय लोगों ने मालगाड़ी के ड्राइवर का ध्यान चिल्ला चिल्लाकर अपनी और आकृष्ट कराया. ऐसे में जब ड्राइवर ने गाड़ी रोककर देखा तो मालगाड़ी दो हिस्सों में थी. इसके बाद चालक ने मालगाडी को रोका और उसे पीछे की ओर लेकर जाया गया. दिघवारा स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक को जैसे ही घटना की जानकारी मिली वह अपने टेक्निकल स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. इसके बाद मालगाड़ी के कपलिंग को ठीक कर फिर से जॉइंट किया गया और मालगाडी को आगे के लिए रवाना किया गया.
की जाएगी सख्त कार्रवाई
मामले में स्टेशन अधीक्षक दिघवारा ने बताया कि घटना की रिपोर्ट ऊपर भेजी जा रही है. मामले में संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. घटना दिघवारा के पश्चिम रेलवे फाटक के पास हुई. घटना के कारण एनएच 19 पर लगभग एक घंटे तक रेलवे फाटक बंद रहा. वहीं रेलवे ट्रैक पर आवागमन पूरी तरह ठप रहा.