बिहार: एक तरफ पुलिस, दूसरी तरफ बालू माफिया… खूब चली गोलियां, ईंट-पत्थर भी…

0
बिहार: एक तरफ पुलिस, दूसरी तरफ बालू माफिया… खूब चली गोलियां, ईंट-पत्थर भी…
बिहार: एक तरफ पुलिस, दूसरी तरफ बालू माफिया... खूब चली गोलियां, ईंट-पत्थर भी फेंके

मुंगेर में रेत खनन को लेकर आमने सामने पुलिस और माफिया

बिहार में रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं. बुधवार को ही माफिया और इससे जुड़े लोगों ने पुलिस टीम को घेर लिया और फायरिंग की. गनीमत रही कि समय रहते अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. इसके बाद पुलिस ने तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किया है. वहीं एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र का है.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस घटना में पुलिस की कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई है. पुलिस के मुताबिक संग्रामपुर थाना क्षेत्र में चकवारा गांव में बदुआ नदी बालू घाट किनारे रेत खनन की सूचना मिली थी. इस सूचना पर बांका पुलिस का एक दस्ता मौके पर पहुंचा. पुलिस को देखकर रेत माफिया और उसके लोग वहां से भागने लगे. ऐसे में पुलिस ने भी घेराबंदी कर तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोक लिया. इसे छुड़ाने के लिए रेत माफिया वापस लौटे और पुलिस के साथ हाथापाई करने लगे.

अतिरिक्त पुलिस ने मोर्चा संभाला

पुलिस के मुताबिक इस दौरान रेत माफिया के लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की. मामला गहराते देख पुलिस ने हेडक्वार्टर में सूचना दी. इसके बाद मुंगेर जिले के तारापुर एसडीपीओ सिंधु शेखर, खड़गपुर एसडीपीओ चंदन कुमार सहित कई थाने की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. हालांकि अतिरिक्त बल को देखकर माफिया के लोग वहां से भाग निकले. इसके बाद पुलिस ने जब्त किए तीनों ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर बेलहर थाने में जमा करा दिया है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

छावनी में तब्दील हुआ पूरा गांव

पुलिस अधिकरियों के मुताबिक इस कार्रवाई के दौरान ग्रामीण व बालू माफिया उग्र हो गए और पुलिस टीम पर पथराव और गोलीबारी की. ऐसे में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने मौके पर शांति व्यवस्था कायम करने के लिए मुंगेर पुलिस के सहयोग से चकवारा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहीं आरोपियों को पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज कर दी गई है. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दिल्ली नहीं, इस मेट्रो का बढ़ा है 50 प्रतिशत किराया… DMRC ने दी राहत भरी खबर| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी का किया आत्मीय स्वागत – भारत संपर्क न्यूज़ …| गंभीर ने बता दिया बुमराह की जगह कौन होगा टीम इंडिया का ‘हथियार’, पाकिस्तान … – भारत संपर्क| तेरे होंठों पर रख दूं अपनी हर ख्वाहिश… Kiss Day wishes, quotes, messages…..| टाटा गोल्डरश शोरूम के पास अवैध कब्जा, LDA ने लगा दिया ताला; टीम को देख भाग … – भारत संपर्क