बिहार: ऑर्केस्ट्रावालों की खैर नहीं! किया ये काम तो लग जाएगा ताला, होगी…

0
बिहार: ऑर्केस्ट्रावालों की खैर नहीं! किया ये काम तो लग जाएगा ताला, होगी…
बिहार: ऑर्केस्ट्रावालों की खैर नहीं! किया ये काम तो लग जाएगा ताला, होगी जेल; आ नई गाइडलाइन

फाइल फोटो

बिहार में आर्केस्ट्रा संचालकों के लिए नए नियम लागू किए गए हैं. इसके मुताबिक, आर्केस्ट्रा डांस ग्रुप में नाबालिगों को रखने या काम कराने पर रोक लगा दी गई है. साथ ही आर्केस्ट्रा में अगर देह व्यापार की शिकायत मिली तो संचालकों को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा और जेल भेज दिया जाएगा. इसके बाद उन्हें फिर कभी लाइसेंस नहीं दिया जाएगा.

बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से कहा गया है कि आर्केस्ट्रा संचालकों को अब एक सर्टिफिकेट के साथ यह बताना होगा कि, उनकी टीम में कोई नाबालिग तो काम नहीं कर रही है.

…तो होगी जेल

पुलिस ने कहा कि अगर छापेमारी के दौरान कोई भी नाबालिग टीम में काम करते हुए पाई गई तो आर्केस्ट्रा मालिक को जेल भेजा जाएगा. बिहार के सारण, सीवान, गोपालगंज, बेतिया, रोहतास, मोतिहारी जिलों से ऐसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. यहां आर्केस्ट्रा में नबालिगों से काम कराया जा रहा है. इन सभी जिलों के एसपी को नई गाइडलाइन भेज दी गई है.

बिहार का ये जिला ऑर्केस्ट्रा हब

सारण जिला बिहार में ऑर्केस्ट्रा का केन्द्र कहा जाता है. बताया जाता है कि सालों से, नाबालिग लड़कियों को अवसर और पैसों के झूठे वादों के साथ दूसरे राज्यों और देश के बाहर से लाया जाता है. यहां लाए जाने के बाद, लड़कियों को इस दलदल में फंसाया जाता है, उनका शोषण किया जाता है. उन्हें लागों के सामने अश्लील नृत्य करने के लिए मजबूर किया जाता है.

जांच में जुटी पुलिस

इस संबंध में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. पुलिस के मुताबिक मई 2024 से अब तक सारण जिले में कुल 194 लड़कियों को वेश्यावृत्ति से मुक्त कराया गया है और 24 मामले दर्ज कर 61 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गणेश चतुर्थी पर “देवों के देव… महादेव” फेम सोनारिका भदौरिया की तरह पहनें सूट…| गाजीपुर: गाना सुनते ही स्टीयरिंग छोड़ ताली बजाने लगा ड्राइवर, घर में घुसा द… – भारत संपर्क| पटना: हॉस्टल में बम बना रहे थे छात्र, लीक हो गई बात और आधी रात पहुंच गई…| Mumbai Rains: बारिश का रेड अलर्ट, Boss की जिद ‘ऑफिस तो आना पड़ेगा’, मिला ऐसा जवाब कि…| शराब से तौबा क्यों कर रहे हैं अमेरिका के लोग? 90 साल में ऐसा कभी नहीं हुआ जो अब हो… – भारत संपर्क