बिहार: ‘मास्साब आज नहीं आएंगे, पेड़ से बंधे हैं’, लड़की के साथ पकड़े गए तो…

0
बिहार: ‘मास्साब आज नहीं आएंगे, पेड़ से बंधे हैं’, लड़की के साथ पकड़े गए तो…
बिहार: 'मास्साब आज नहीं आएंगे, पेड़ से बंधे हैं', लड़की के साथ पकड़े गए तो लोगों ने करा दी शादी

सांकेतिक तस्वीर

बिहार के पूर्णिया में एक अजीब घटना हुई है. यहां स्कूल शुरू होने के काफी देर बाद भी एक टीचर नहीं पहुंचे तो उनकी खोजबीन शुरू हुई. छात्रों से भी पूछा गया. इस दौरान एक छात्र ने बताया कि मास्साब आज नहीं आ पाएंगे. शिक्षकों ने पूछा कि ऐसा क्यों, तो छात्र ने बताया कि आज वह गांव में पेड़ से बंधे है. छात्र के इस जवाब से शिक्षकों को हैरानी हुई और सभी लोग गांव में पहुंचे. वहां पता चला कि गांव के एक लड़की के साथ टीचर रंगरलियां मना रहे थे. इसी दौरान पकड़े जाने पर लोगों ने उन्हें पेड़ से बांध दिया था.

इसके बाद उनके परिजनों को बुलाया गया और मौके पर उसी लड़की से फेरे डलवा दिए गए. मामला नगर थाना क्षेत्र के परोरा पंचायत में बेलघट्टी आदिवासी टोला का है. स्थानीय लोगों के मुताबिक झुन्नी इस्तम्बरार पंचायत के मध्य विद्यालय बेगमपुर में टीचर शेखर पासवान उर्फ राजेश कुमार का गांव की एक आदिवासी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दो दिन पहले टीचर राजेश कुमार इस लड़की के साथ प्यार के गोते लगा रहे थे. इस दौरान गांव के लोगों ने उन्हें आपत्तिजनक हालत में देख लिया.

युवती के साथ गांव वालों ने करा दी शादी

इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें उसी हाल में पेड़ से बांध कर परिजनों को सूचना दी. बाद में जब टीचर के परिजन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने टीचर की शादी उस लड़की से करा दी. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और टीचर के साथ उस युवती और संबंधित लोगों को थाने में ले जाकर पूछताछ की. हालांकि इस दौरान किसी भी पक्ष ने किसी के भी खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी. ऐसे में पुलिस ने उन्हें उनके घर भेज दिया. ग्रामीणों के मुताबिक टीचर राजेश शराब पीने का आदी है और स्कूल की छुट्टी होने के बाद बेलघट्टी आदिवासी टोला में जाकर शराब पीता है.

ये भी पढ़ें

पहले से शादी शुदा है टीचर

युवती की बहन ने बताया कि टीचर करीब 7 साल से उनकी बहन के संपर्क में है. इधर, टीचर की शादी की खबर से उसकी पत्नी ने मायके से वापस लौटकर हंगामा खड़ा कर दिया है. कहा कि वह अपने भाई को राखी बांधने गई थी. इसी बीच उसके धोखेबाज पति ने यह हरकत कर डाली. शिक्षक के पिता वैद्यनाथ पासवान ने कहा कि उनका बेटा पहले से शादीशुदा है और 2 बच्चों का बाप है. ऐसे में दूसरी शादी की बात वह स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि आदिवासी लोग जादू टोना जानते हैं और निश्चित रूप से उनके बेटे को जादू टोना कर जाल में फंसाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Time To Eat Makhana: सुबह, दोपहर या शाम…किस समय मखाना खाना है फायदेमंद?…| *छत्तीसगढ़ में तैयार हो रहा सड़कों का मजबूत नेटवर्क, 18,215 करोड़ रुपये लागत…- भारत संपर्क| पवन सिंह से लेकर रवि किशन तक के साथ किया काम, अब इस हाल में जी रहे श्वेता तिवारी… – भारत संपर्क| दिल्ली-NCR में सुबह ही हो गया अंधेरा… झमाझम बारिश से डूबीं सड़कें, अगले क… – भारत संपर्क| अनंतकाल के लिए सरकारी आवास पर कब्जा नहीं रखा जाए, SC ने खारिज की पूर्व…