Bihar SHS Laboratory Technician Vacancy 2025: बिहार में लैब टेक्नीशियन के 1075…


इन पदों के लिए महिला अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकती हैं.
Image Credit source: getty images
इंटरमीडिएट (12वीं) पास कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी ने लैब टेक्नीशियन पदों पर बहाली का विज्ञापन जारी कर दिया है. आवेदन की प्रकिया 1 सितंबर सुबह 10 बजे से शुरू होकर 15 सितंबर शाम 6 बजे तक चलेगी. इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए सोसाइटी की आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर निर्धारित डेट से आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सीनियर लैब टेक्नीशियन के 7 और लैब टेक्नीशियन के 1068 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आइए जानते हैं कि इन दोनों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास क्या योग्यता होनी चाहिए, उम्र कितनी होगी चाहिए और चयन कैसे किया जाएगा.
Bihar SHS Laboratory Technician Bharti 2025: क्या मांगी गई योग्यता?
सीनियर लैब टेक्नीशियन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एम.एससी मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी / सामान्य माइक्रोबायोलॉजी / बायोटेक्नोलॉजी की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही संबंधित पद पर दो साल काम करने का अनुभव भी होनी चाहिए. वहीं लैब टेक्नीशियन पद के लिए आवेदक का भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान सब्जेक्ट से 12वीं पास होना अनिवार्य है. वहीं मेडिकल प्रयोगशाला में ग्रेजुएट होना चाहिए. अधिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं.
Bihar Laboratory Technician Vacancy 2025: कितनी होनी चाहिए आवेदक की उम्र?
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की उम्र 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र सीमा में ओबीसी कैटेगरी को 3 वर्ष और एससी व एसटी को 5 वर्ष की छूट दी गई है. वहीं जनरल वर्ग की महिला आवेदकों के लिए भी अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है.
Bihar Laboratory Technician Jobs 2025: कैसे होगा सिलेक्शन?
लैब टेक्नीशियन पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए तैयार की गई मेरिट के माध्यम से किया जाएगा. एग्जाम सीबीटी मोड में होगा और 100 नंबरों के सवाल पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न 1 नंबर का होगा. प्रत्येक गलत जवाब के लिए .25 नंबर काटे जाएंगे.
Bihar SHS Laboratory Technician Vacancy 2025 Notification
ये भी पढ़ें – BSF में हेड कांस्टेबल पदों पर कैसे होता है चयन, कितनी मिलती है सैलरी?