बिहार: आधुनिक भारत में भी नहीं बदला हाल, 15 रूपये के लिए काटी महिला की नाक

0
बिहार: आधुनिक भारत में भी नहीं बदला हाल, 15 रूपये के लिए काटी महिला की नाक
बिहार: आधुनिक भारत में भी नहीं बदला हाल, 15 रूपये के लिए काटी महिला की नाक

15 रुपये के लिए काटी महिला की नाक

रामायण का एक प्रसंग है, जिसमें लक्ष्मण ने सुपर्णनखा की नाक काटी थी. युग बदले, जमाना बदला, लेकिन बिहार में इस तरह की घटना अब भी होती है. विश्वास नहीं है तो बिहार के अररिया जिले में देख सकते हैं. यहां तिरसकुंड पंचायत के समौल हाट में शुक्रवार को ही एक दुकानदार ने पड़ोस में रहने वाली महिला की नाक काट ली. आरोपी ने यह वारदात महज 15 रुपये की उधारी नहीं चुकाने पर अंजाम दिया है. सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी दुकानदार और उसके बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

इस वारदात में घायल महिला की पहचान बुलबुल खातून (25 वर्ष) निवासी तिरसकुंड समौल के रूप में हुई है. उसे फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. बुलबुल के पति मोहम्मद इम्तियाज और मां असमीना खातून ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को पड़ोस की दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए भेजा था. वहां पहले से 15 रुपये बकाया था, इसलिए दुकानदार और उसके बेटे उनकी बेटी से झगड़ा करने लगे.

15 रुपये की उधारी के लिए हुआ झगड़ा

उनकी बेटी ने आरोपियों को भरोसा देने की कोशिश की कि इस महीने उधार चुका दिया जाएगा, लेकिन आरोपी उसके साथ मारपीट पर उतारु हो गए. इतने में दुकानदार ने फरसा ने उनकी बेटी की नाक पर वार कर दिया. इस घटना के बाद आरोपी दुकान बंद कर मौके से फरार हो गए. इधर, उनकी बेटी खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिर कर तड़पने लगी. पास पड़ोस के लोगों की सूचना पर उन लोगों ने अपनी बेटी को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए भर्ती कर लिया है.

महिला की हालत नाजुक

सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और उनकी बेटी का बयान दर्ज करने के बाद केस दर्ज किया है. फारबिसगंज थाना प्रभारी राघवेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी अभी फरार हैं, इसलिए उनकी तलाश में दबिश तेज कर दी गई है. उधर, घायल महिला का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि नाक कटने की वजह से काफी खून बह गया है. कटे हुए नाक की रिपेयरिंग करनी होगी. ऐसे में घाव भरने में थोड़ा समय लग सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इंदौर में गायों को लेकर बवाल, निगमकर्मी और बजरंग दल के कार्यकर्ता आपस में भ… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री ने सीएम कैम्प कार्यालय की उपलब्धियों को दर्शाती ‘सेवा एवं…- भारत संपर्क| Virat Kohli and Sam Konstas: मेलबर्न टेस्ट में ‘लड़ाई’, विराट कोहली ने सैम … – भारत संपर्क| MP: मंदिर में महिला का हंगामा, पुलिसकर्मी का पकड़ा कॉलर: घसीटते हुए बाहर ले… – भारत संपर्क| Bigg Boss 18: कशिश कपूर और अविनाश के झगड़े में कूद पड़े बिग बॉस, घरवालों को दिखाया… – भारत संपर्क