बिहार: बेगूसराय में रफ्तार का कहर! पिकअप ने दो बच्चियों को मारी टक्कर,…

0
बिहार: बेगूसराय में रफ्तार का कहर! पिकअप ने दो बच्चियों को मारी टक्कर,…
बिहार: बेगूसराय में रफ्तार का कहर! पिकअप ने दो बच्चियों को मारी टक्कर, दोनों की मौत

बेगूसराय में दर्दनाक हादसा

बिहार के बेगूसराय में तेज रफ्तार पिकअप ने दो बच्चियों को कुचल दिया है. दोनों बच्चियों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस दर्दनाक से गुस्साए लोगों ने एनएच 31 को जाम कर दिया और जमकर हंगामा करने लगे. यह दर्दनाक घटना लाखों के पास की है. इस घटना का शिकार हुई दोनों बच्चियां मनीष कुमार की बेटी थीं. जिनमें एक रूही और दूसरी रुचि कुमारी थी.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, पिकअप ड्राइवर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

परिवार में पसरा मातम

एक ही पिता की दो बेटियों की दर्दनाक मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है. हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई थी. लड़कियों के छतविछत शव और उसके आस-पास खून के छीटों को देखकर वहां के लोगों पर भयंकर गुस्सा फूट गया.

ये भी पढ़ें

लोगों ने बताया है कि दोनों बच्चियां सड़क पार कर रही थीं, तभी तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें कुचल दिया. लोग पिकअप ड्राइवर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. गुस्साए लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी जमकर हंगामा किया. इस घटना के बाद तकरीबन 2 घंटे तक एनएच को 31 को जाम रखा गया.

डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया है कि सड़क दुर्घटना में दो बच्ची की मौत हो गई इस मौत से गुस्साए लोगों ने एनएच को जाम कर दिया था. उन्होंने बताया है कि लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह मामला को शांत कराया गया. दोनों बच्चियों का शव पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. जल्द ही ड्राइवर को पकड़े जाने का आश्वासन दिया है.

(रिपोर्ट- बबलू राय/बेगूसराय)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नेतन्याहू का ऐसा डर…आनन-फानन में ऑस्ट्रेलिया ने ईरान पर लिया एक्शन, राजदूत को किया… – भारत संपर्क| जैसलमेर में मिला 20 करोड़ साल पुराना जीवाश्म, डायनासोर से भी पुराना, वैज्ञानिकों ने…| रायगढ़ में एक ही दिन रिकॉर्ड 1055 छात्र-छात्राओं और नागरिकों को दी गई साइबर अपराधों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP T20 League: रिंकू सिंह की टीम के साथ हो गई ‘बेईमानी’, मैच पूरा हुए बिना … – भारत संपर्क| वो ‘सैयारा’ से बेहतर काम कर रहा है…तलाक की खबरों के बीच सुनीता अहूजा ने बेटे… – भारत संपर्क