बिहार खेल छात्रवृत्ति योजना-2024 को मंजूरी, युवाओं को नीतीश सरकार से 25 लाख…

0
बिहार खेल छात्रवृत्ति योजना-2024 को मंजूरी, युवाओं को नीतीश सरकार से 25 लाख रुपए तक मिलेगी मदद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (File Photo)

बिहार ऊर्जावान और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से भरा हुआ है. जहां 58 प्रतिशत से अधिक आबादी 25 वर्ष से कम आयु के लोगों की है. देश में युवा आबादी का अनुपात सबसे अधिक है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार युवाओं को बेहतर तरीके से शिक्षित और प्रशिक्षित कर बिहार को विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. इसी क्रम में नीतीश सरकार ने बिहार खेल छात्रवृत्ति योजना-2024 को मंजूरी दी है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘दीर्घकालिक एथलीट विकास कार्यक्रम’ के तहत बिहार खेल छात्रवृत्ति योजना-2024 को मंजूरी दी. इस योजना का उद्देश्य राज्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना और उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है. इस पहल से खिलाड़ियों को हर स्तर पर मदद करने की योजना है ताकि वे आगे बढ़ सकें. इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेजों में खेल कोटे के तहत दाखिले के लिए सीटों की संख्या भी निर्धारित की गई है.

छात्रवृत्ति योजना को तीन श्रेणियों में बांटा गया है

बिहार की धरती ने हॉकी, एथलेटिक्स, तीरंदाजी, कबड्डी और क्रिकेट के क्षेत्र में देश को कई नामी खिलाड़ी दिए हैं. इनमें शिवनाथ सिंह, सी प्रसाद, संजीव सिंह, राजीव कुमार सिंह और कीर्ति आजाद जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं. वहीं, बिहार खेल छात्रवृत्ति योजना को तीन श्रेणियों में बांटा गया है. पहली श्रेणी जिला से लेकर राज्य स्तर तक बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की है. इसमें 12 से 18 वर्ष की आयु के 500 खिलाड़ियों को हर साल तीन लाख रुपए दिए जा रहे हैं.

स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में व्यक्तिगत और टीम खेलों में पदक जीतने वालों को इसमें शामिल किया जा रहा है. दूसरी श्रेणी के तहत 12 से 24 आयु वर्ग के 200 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को हर साल पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जा रही है. इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले या अखिल भारतीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित खेलों में पदक जीतने वाले एथलीट शामिल हैं. बिहार खेल छात्रवृत्ति योजना के जरिए तीसरी श्रेणी में ओलंपिक स्तर के खिलाड़ियों को शामिल किया गय़ा है.

छात्रवृत्ति पाने के लिए scholarship.bihar.org पर जाएं

बिहार खेल छात्रवृत्ति योजना के तीसरे समूह में उन खिलाड़ियों को हर साल 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है, जिन्होंने ओलंपिक स्तर के लिए क्वालीफाई किया है. ऐसे खिलाड़ी, जिन्होंने पदक जीते हैं या सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया है. इसमें विदेश में प्रशिक्षण की सुविधा भी शामिल है. राज्य खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा खिलाड़ियों को खेल छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है.

ये भी पढ़ें- राजगीर में एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी पूरी, रूट प्लानिंग को लेकर दिए गए निर्देश

छात्रवृत्ति पाने के लिए पात्र खिलाड़ियों को scholarship.bihar.org वेबसाइट पर अपना विस्तृत विवरण भरकर सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे. फिर उन्हें अपलोड करने के बाद उन्हें अपने खेल में प्राप्त प्रमाण पत्र भी अचीवमेंट टैब में अपलोड करने होंगे. अगर आपको इससे पहले कोई छात्रवृत्ति मिली है, तो उसकी जानकारी भी साझा करें. बिहार खेल छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से उपरोक्त तीनों स्तरों के खिलाड़ियों को कैशलेस मेडिकल बीमा की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘उनमें जो अलग था…’ डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर हरभजन ने किया दुख जाहिर, सहव… – भारत संपर्क| पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में हुआ…- भारत संपर्क| MP: सीधी में मजदूरों पर गिरा बिजली टावर, 3 की मौत; 6 की हालत गंभीर – भारत संपर्क| चिल्हाटी में मिली लाश, हत्या की आशंका- भारत संपर्क| कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की…- भारत संपर्क