बिहार: अचानक मरने लगे कौए, क्या फैल गई ये खतरनाक बीमारी? अलर्ट पर विभाग

0
बिहार: अचानक मरने लगे कौए, क्या फैल गई ये खतरनाक बीमारी? अलर्ट पर विभाग
बिहार: अचानक मरने लगे कौए, क्या फैल गई ये खतरनाक बीमारी? अलर्ट पर विभाग

जहानाबाद में बर्ड फ्लू से कौओं की मौत (फाइल फोटो)

बिहार के जहानाबाद में कई कौओं के मृत पाए जाने के बाद इलाके में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ गया है. इस घटना के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. उसने मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच रिपोर्ट में कौओं की मौत एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस के कारण बताई जा रही है. बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने जरूरी एहतियात बरतने शुरू कर दिए हैं. जिलाधिकारी का कहना है कि डरने की कोई जरूरत नहीं है.

जहानाबाद जिले की पुलिस लाइन और आसपास के इलाकों में कौओं के मृत पाए जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. मरे हुए कौओं को जांच के लिए कोलकाता की एक लैब में भेजा गया था, जहां उनके मरने की वजह एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस के कारण सामने आई है. यह वायरस इस बात की पुष्टि करता है कि कौए बर्ड फ्लू से संक्रमित थे, जिससे उनकी मौत हो गई है. मामले की जानकारी देते हुए जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने बताया कि मेडिकल जांच में कौओं की मौत को पुष्टि वर्ड फ्लू के कारण हुई है.

बर्ड फ्लू की हुई पुष्टि

उन्होंने बताया कि हाल ही में पुलिस लाइन और आसपास के इलाकों में कुछ कौओं की मौत एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस के कारण हुई है. नमूने कोलकाता की एक लैब में भेजे गए थे, जहां ये बर्ड फ्लू से संक्रमित पाए गए. DM ने बताया कि अब संबंधित विभाग ने उस स्थान के तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी पोर्टरी फार्म से नमूने इकट्ठा करना शुरू कर दिए है. आगे डीएम कहते थे कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें

एहतियात बरत रहा विभाग

संबंधित विभाग के अधिकारी मामले में जरूरी एहतियाती कदम उठा रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले को अभी तक बर्ड फ्लू प्रभावित घोषित नहीं किया गया है. बर्ड फ्लू का मामला सामने आने के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार: संवाद से समाधान की सार्थक पहल – भारत संपर्क न्यूज़ …| पहली बॉल पर ही छक्का… 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने किया IPL में सबसे धमाके… – भारत संपर्क| लोगों को मिल रहा त्वरित समाधान — भारत संपर्क| बालको के विश ट्री अभियान ने चौथे वर्ष भी बच्चों के सपनों को…- भारत संपर्क| सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…