बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित, 16 मार्च को होना था एग्जाम,जल्द जारी…

0
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित, 16 मार्च को होना था एग्जाम,जल्द जारी…
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित, 16 मार्च को होना था एग्जाम,जल्द जारी होगी नई डेट

बिहार शिक्षक बहाली के लिए 16 मार्च को होने वाली परीक्षा स्थगित की गई है. Image Credit source: file photo

बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है. परीक्षा का आयोजन 16 मार्च 2024 को होना था. BPSC ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर नोटिस भी जारी किया है. जारी नोटिस के अनुसार 16 मार्च को एक पाली में आयोजित होने वाली शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगी परीक्षा (TRE-3) अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है.

जारी नोटिस के अनुसार शिक्षा विभाग के अंतर्गत कक्षा 9वीं-10वीं के सभी विषय, शिक्षा विभाग एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत कक्षा 11वीं-12वीं के सभी विषय एवं कक्षा 6-10 के सभी विषयों की परीक्षाओं के संबंध में जानकारी एससी और एसटी कल्याण विभाग बाद में जारी करेगा. वहीं आयोग ने यह भी कहा है कि 15 मार्च को होने वाली BPSC TRE 3 परीक्षा में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अधिक जानकारी के लिए जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – जेईई मेन 2024 पेपर 2 का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

आज जारी होगा एडमिशन कार्ड

तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए 15 मार्च को होने वाली परीक्षा के लिए आज, 7 मार्च को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. जिसे कैंडिडेट अपने रजिस्ट्रेशन नंबर औ जन्म तिथि के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. पहली पाली सुबह 09:30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 12 बजे तक चलेगी. पहले शिफ्ट में गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत जैसे विषयों की परीक्षाएं होंगी. वहीं दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 2.30 बजे शुरू होगी और शाम 5 बजे तक चलेगी, जिसमें उर्दू, बंगाली और अन्य सामान्य विषयों का पेपर होगा.

तीसरे चरण की शिक्षक बहाली में चयन तीन चरणों में किया जाएगा. पहले लिखित परीक्षा होगी. इसके बाद दूसरा चरण में परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा. उसके बाद पद की आवश्यकताओं के अनुसार उम्मीदवारों की शारीरिक फिटनेस का मूल्यांकन करने मेडिकल परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सीएम कैंप कार्यालय बगिया में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान 56 आवेदन…- भारत संपर्क| नेतन्याहू का ऐसा डर…आनन-फानन में ऑस्ट्रेलिया ने ईरान पर लिया एक्शन, राजदूत को किया… – भारत संपर्क| जैसलमेर में मिला 20 करोड़ साल पुराना जीवाश्म, डायनासोर से भी पुराना, वैज्ञानिकों ने…| रायगढ़ में एक ही दिन रिकॉर्ड 1055 छात्र-छात्राओं और नागरिकों को दी गई साइबर अपराधों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP T20 League: रिंकू सिंह की टीम के साथ हो गई ‘बेईमानी’, मैच पूरा हुए बिना … – भारत संपर्क