बिहार: कहां हैं अंजलि, कृष,ओम और शिवम? एक ही परिवार के चार बच्चे गायब…


एक ही परिवार के तीन बच्चे लापता
बिहार के वैशाली से एक ही परिवार के चार बच्चे घर से गायब हो गए हैं. बच्चों के गायब होने की सूचना मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मुजफ्फरपुर के बाद वैशाली जिले के इलाके में एक ही परिवार के चार बच्चे घरवालों को बिना बताए एक साथ घर से गायब हो गए हैं.
यह घटना हाजीपुर के बलवा कुवांरी की है. घरवालों ने बच्चों को पहले काफी देर तक खुद ही खोजा, लेकिन जब उनका कहीं पता नहीं चला तो पुलिस स्टेशन नें बच्चों के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. पुलिस बच्चों को तलाशने में जुटी हुई है. फिलहाल, बच्चों का अभी पता नहीं चल पाया है. जिस शख्स के बच्चे गायब हैं सुबह चाय और नाश्ते की दुकान चलाता है.
पढ़ाई के लिए लगाई थी फटकार
देवराजपथ पर दीपक साह चाय, नाश्ता की दुकान चलाते हैं. उसी छोटी दुकान से ही परिवार का भरण-पोषण होता है. बीते शुक्रवार के दिन दीपक साह ने अपने बच्चों को पढ़ने के लिए डांट-फटकार लगाई थी, जिसके बाद अंजलि अपने भाई कृष,ओम कुमार और शिवम के साथ घर से चला गया.
जब काफी देर से बच्चे नहीं दिखाई दे रहे थे तो घरवाले परेशान हो गए. काफी देर तक खोजते रहने के बाद जब वह नहीं मिले तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. फिलहाल, गायब बच्चों का अभी तक कहीं से कोई सुराग नहीं मिला है. घरवालोंके मुताबिक, सभी बच्चे नाबालिग हैं. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले कि जांच-पड़ताल में जुट गई है. पुलिस अलग-अलग जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला रही है.
ये भी पढ़ें
घटना के संबन्ध में थाना अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं घटना के विषय में बच्चे की मां किरण देवी का कहना है कि रोज की तरह वह काम के लिए दुकान पर चले आते हैं. घटना के दिन भी वह दोपहर 12 बजे घर गए तो घर पर कोई बच्चा नहीं था. एक लड़का उनके साथ था. बाकी बच्चे घर से गायब थे.