बिहार: कहां हैं अंजलि, कृष,ओम और शिवम? एक ही परिवार के चार बच्चे गायब…

0
बिहार: कहां हैं अंजलि, कृष,ओम और शिवम? एक ही परिवार के चार बच्चे गायब…
बिहार: कहां हैं अंजलि, कृष,ओम और शिवम? एक ही परिवार के चार बच्चे गायब- खंगाले जा रहे CCTV कैमरे

एक ही परिवार के तीन बच्चे लापता

बिहार के वैशाली से एक ही परिवार के चार बच्चे घर से गायब हो गए हैं. बच्चों के गायब होने की सूचना मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मुजफ्फरपुर के बाद वैशाली जिले के इलाके में एक ही परिवार के चार बच्चे घरवालों को बिना बताए एक साथ घर से गायब हो गए हैं.
यह घटना हाजीपुर के बलवा कुवांरी की है. घरवालों ने बच्चों को पहले काफी देर तक खुद ही खोजा, लेकिन जब उनका कहीं पता नहीं चला तो पुलिस स्टेशन नें बच्चों के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. पुलिस बच्चों को तलाशने में जुटी हुई है. फिलहाल, बच्चों का अभी पता नहीं चल पाया है. जिस शख्स के बच्चे गायब हैं सुबह चाय और नाश्ते की दुकान चलाता है.

पढ़ाई के लिए लगाई थी फटकार

देवराजपथ पर दीपक साह चाय, नाश्ता की दुकान चलाते हैं. उसी छोटी दुकान से ही परिवार का भरण-पोषण होता है. बीते शुक्रवार के दिन दीपक साह ने अपने बच्चों को पढ़ने के लिए डांट-फटकार लगाई थी, जिसके बाद अंजलि अपने भाई कृष,ओम कुमार और शिवम के साथ घर से चला गया.

जब काफी देर से बच्चे नहीं दिखाई दे रहे थे तो घरवाले परेशान हो गए. काफी देर तक खोजते रहने के बाद जब वह नहीं मिले तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. फिलहाल, गायब बच्चों का अभी तक कहीं से कोई सुराग नहीं मिला है. घरवालोंके मुताबिक, सभी बच्चे नाबालिग हैं. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले कि जांच-पड़ताल में जुट गई है. पुलिस अलग-अलग जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला रही है.

ये भी पढ़ें

घटना के संबन्ध में थाना अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं घटना के विषय में बच्चे की मां किरण देवी का कहना है कि रोज की तरह वह काम के लिए दुकान पर चले आते हैं. घटना के दिन भी वह दोपहर 12 बजे घर गए तो घर पर कोई बच्चा नहीं था. एक लड़का उनके साथ था. बाकी बच्चे घर से गायब थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रेटिनॉल को यूज करने से पहले इससे जुड़ी ये 7 बातें जरूर जान लें| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुल 63 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का किया…- भारत संपर्क| जूता चुराई की रस्म बनी बवाल की वजह – दूल्हा बोला “नहीं चाहिए…- भारत संपर्क| अश्विन का यू-ट्यब चैनल अब नहीं कवर करेगा CSK के मैच, IPL 2025 के बीच इस फैस… – भारत संपर्क| KING: जिस अंदाज में Deepika Padukone ने पिछली 2 फिल्मों से छापे 2000 करोड़,… – भारत संपर्क