बिहार के किसान पिता की बेटी का कमाल, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में बनीं साइंटिफिक…

0
बिहार के किसान पिता की बेटी का कमाल, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में बनीं साइंटिफिक…
बिहार के किसान पिता की बेटी का कमाल, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में बनीं साइंटिफिक असिस्टेंट

सोनी कुमारी.

बिहार की बेटी सोनी कुमारी ने बड़ी सफलता प्राप्त की है. सोनी का चयन भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में साइंटिफिक असिस्टेंट ‘सी’ के पद पर हुआ है. वह गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, शेखपुरा की पूर्व छात्रा हैं. वहीं गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, शिवहर के सत्र 2021 के छात्र कुणाल कुमार को भी सफलता मिली है. कुणाल कुमार का भी चयन भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में ड्राफ्टमैन के पद पर हुआ है. आइए जानते हैं इनके बारे में.

सोनी कुमारी बिहार के गया जिले की मूल निवासी हैं. राज्य के साइंस, टेक्नोलॉजी एंड टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार सोनी कुमारी गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, शेखपुरा की मेकेनिकल डिपार्टमेंट की 2017-20 सेशन की छात्रा हैं.

किसान हैं पिता

सोनी कुमारी के पिता शिव भजन प्रसाद किसान हैं. सोनी कुमारी ने अपनी स्कूली शिक्षा गवर्नमेंट हाईस्कूल तेल्हाडा से पूरी की है. सोनी कुमारी की इस सफलता पर उनके गांव में भी खुशी का माहौल है. भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में चयनित होने के बाद सोनी कुमारी को केंद्र सरकार द्वारा तय किए गए स्ट्रक्चर के अनुसार चिकित्सीय सुविधा, बोनस व ओवर टाइम जैसी सारी सुविधाएं प्राप्त होंगी. दो अलग-अलग पॉलिटेक्निक संस्थानों से अलग- अलग ब्रांच के दो स्टूडेंट्स के भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर के चयनित होने के बाद विभाग ने इन दोनों ही छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं.

सेंटर में क्या होता है साइंटिफिक असिस्टेंट का काम?

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में (BARC) में साइंटिफिक असिस्टेंट का काम, वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को अनुसंधान में मदद करना होता है. साथ ही इनका काम नए उत्पादों और तकनीकों को विकसित करने में मदद का भी होता है. परमाणु रिसर्च और संबंधित क्षेत्रों में वैज्ञानिक प्रगति और इनोवेशन में भी इनका महत्वूर्ण योगदान होता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस पद पर करीब 35,400 से 44,900 रुपए प्रति माह सैलरी मिलती है.

ये भी पढ़े – पिता हैं DGP, बेटी बनीं IPS, जानें कौन हैं सोनाक्षी सक्सेना और कहां से की है पढ़ाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से कुनकुरी में किडनी मरीजों को बड़ी राहत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Jio Plan: 91 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी, जियो का ये प्लान है पैसा वसूल – भारत संपर्क