बाइक में लगी आग, फ्यूल टैंक में हुआ धमाका- भारत संपर्क
बाइक में लगी आग, फ्यूल टैंक में हुआ धमाका
कोरबा। गेवरा कॉलोनी में बीती रात 2.30 बजे बड़ी घटना घटित हुई। शक्तिशाली धमाके ने लोगों को डराया और नींद से उठा दिया। कोल कर्मी कर्मी फोरमैन अंजनी गोपाल की मोटरसाइकिल होंडा साइन सीजी 12 एजे 2388 मे अचानक आग की चपेट में आ गई। तकनीकी कारण से यह घटना हुई या किसी ने जानबूझकर इसे अंजाम दिया, यह जांच का विषय है। लेकिन कॉलोनी क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाएं लोगों के लिए चिंता का विषय बन गई है। स्थानीय कॉलोनी में रहने वाले कर्मचारी गोपाल की मोटरसाइकिल उनके विभागीय आवास के नीचे खड़ी थी । उक्त घटना में मोटरसाइकिल वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गई। वाहन का फ्यूल टैंक ब्लास्ट होने से बड़ा धमाका हुआ, जिससे आवास में रह रहे लोगों की नींद खुली। बताया गया कि आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में मोटरसाइकिल का फ्यूल टैंक ब्लास्ट हो गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। आग की ऊंची लपटों और धुएं ने गेवरा दीपका कॉलोनी में आसपास के मकान को बुरी तरह से प्रभावित किया। कोलफील्ड लिमिटेड की कॉलोनी में मध्य रात्रि को हुई घटना में मोटरसाइकिल पूरी तरह से जलकर राख हो गई। जिसमें वाहन मालिक को आर्थिक नुकसान हुआ है । इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने पुलिस से कॉलोनी में नियमित पेट्रोलिंग बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।वाहन मालिक अंजनी गोपाल ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। यह किसी असामाजिक तत्व की हरकत हो सकती है, या शॉर्ट सर्किट से यह घटना हुई हो सकती है, क्योंकि रात में बिजली गुल होने की समस्या भी आई थी।