सड़क पर खड़ी ट्रक से बाइक की हुई टक्कर, चालक घायल, ट्रक चालक गाड़ी छोड़ हुआ फरार – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र से एक सड़क हादसा की खबर सामने आ रही है, मिली जानकारी अनुसार रायगढ़ रोड में बीच सड़क पर ट्रक को खड़ाकर सीमेंट खाली कर रहे ट्रक से टकराकर एक युवक घायल हो गया है।
बताया जा रहा है कि ट्रक चालक किसी भी प्रकार कोई दुर्घटना ना हो इसके लिए किसी प्रकार का कोई लाईट व इंडिगेटर चालू नहीं रखा था, रात के समय होने के कारण मोटरसायकल चालक शुभम भद्र को खड़ी ट्रक नहीं दिखा और आकर सीधे ट्रक के साथ टक्कर हो गया, टक्कर इतना जोरदार था कि मोटरसायकल चालक बूरी तरह घायल हो गया है। घायल को किसी ने अस्पताल न ले जाकर उल्टा मोटरसायकल चालक को ही दोषी बता कर घायल हालत में घर भेज दिया। ट्रक क्रमांक सीजी 13 जेड 7077 का चालक दुर्घटना होते ही गाड़ी को भगाकर नीचेपारा पेट्रोल पंप के पास खड़कर फरार हो गया है।