बस की टक्कर से बाइक सवार घायल- भारत संपर्क
बस की टक्कर से बाइक सवार घायल
कोरबा। ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड में इंजीनियर की बाइक को यात्री बस ने टक्कर मार दिया। डीडीएम रोड में रहने वाला टेक्निकल इंजीनियर कृष्ण शाह ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड में चंदरपुर जाने वाली बस के बारे मे जानकारी लेने पहुंचा था, तभी यात्री बस क्रमांक सीजी 10 एआर 5618 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए शाह की बाइक को टक्कर मार दिया। शाह दूर फेंका गया। उसके दाएं पैर और पीठ में चोटें आई है। उसने घटना की शिकायत सीएसईबी पुलिस चौकी में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।