परसाभाठा से बाइक पार – Dabang News- भारत संपर्क
परसाभाठा से बाइक पार
कोरबा। बालकोनगर परसाभाठा बाजार से बाइक की चोरी हो गई। बाइक नया रिस्दा भदरापारा निवासी छत्तर सिंह कंवर की है। वह बाइक क्रमांक सीजी 12 एसी 7985 से परसाभाठा बाजार गया था। पेट्रोल टंकी ठेला के पास बाइक खड़ी कर बाजार गया था। वापस लौटा तब मौके पर बाइक नहीं थी। घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में चोरी का केस दर्ज किया है।