सडक़ हादसे में गई बाइक चालक की जान, एक घायल, अस्पताल में…- भारत संपर्क

सडक़ हादसे में गई बाइक चालक की जान, एक घायल, अस्पताल में कराया गया दाखिल
कोरबा। जिले में सडक़ हादसों का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। रफ्तार का कहर सडक़ों पर बरप रहा है। ढेलवाडीह कटघोरा बायपास मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को ओवरटेक करते हुए ठोकर मार दिया। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल दाखिल कराया गया है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार शाम लगभग चार बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि छुरीकला चोरभट्टी निवासी थिरमन दास पिता पूरण दास उम्र 26 वर्ष अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए डोंगरी तिलवारी जा रहे थे। ढेलवाडीह कटघोरा बायपास मार्ग पर पहुंचे थे। इस बीच तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी। हादसे में दोनों सडक़ पर गिर गए। थिरमन ट्रक के पहिए के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसका साथी दूर फेंका गया। इससे वह घायल हो गया। घायल युवक ने बताया कि बाइक थिरमन चला रहा था। पीछे से ट्र्रक चालक तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए आया और ओवरटेक करते हुए ठोकर मार दिया और चालक गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला। घटना के बाद आसपास के लोग पहुंचे। डॉयल 112 को कॉल किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल रवाना किया।
000
फोटो-04
गेवरा खदान में फायर ब्रिगेड वाहन पलटा, बाल बाल बचा ऑपरेटर
कोरबा। गेवरा मेगा प्रोजेक्ट में रात्रि पाली में लगभग 12 बजे फायर ब्रिगेड गाड़ी पलट गई। लाइट ड्यूटी करने वाले ऑपरेटर रामस्वरूप को गेवरा प्रबंधन द्वारा कुछ दिनों से फायर ब्रिगेड गाड़ी चलाने दिया गया था। उसे वाहन को वर्कशॉप से कृष्णा सावेल के ऊपर ले जाकर खड़ा करना था, लेकिन पहुंचने के पहले ही ढलान में बर्म से टकराकर कुछ दूर जाकर पलट गया। खदान में काम कर रहे कर्मचारियों द्वारा ऑपरेटर को गाड़ी से बाहर निकाला गया। उसे तत्काल विभागीय गेवरा अस्पताल लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। ऑपरेटर की हालत सामान्य बताई जा रही है। दुर्घटना का कारण ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। उक्त फायर ब्रिगेड गाड़ी को कोई एनी ड्राइवर चलाता था, लेकिन कुछ ही दिन पहले रामस्वरूप डंपर ऑपरेटर को दिया गया था। बताया जा रहा है कि यदि वाहन दूसरे साइड में पलटता तो लगभग 70 मीटर नीचे खाई में जा गिरता। बताया जा रहा है कि ऑपरेटर को डंपर चलाने के बजाय दूसरे दूसरे कार्य में प्रबंधन द्वारा लगाकर रखा गया है। देखना यह है कि इस घटना के बाद प्रबंधन क्या कदम उठाता है।