सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, स्कूल बस की टक्कर बनी…- भारत संपर्क


कोटा (छत्तीसगढ़)। कोटा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब एक स्कूल बस ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी। पुलिस ने मामले में स्कूल बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है, जबकि चालक मौके से बस लेकर फरार हो गया।
मृतक की पहचान ग्राम दवनपुर निवासी दुर्गा प्रसाद मरावी के रूप में हुई है। वह पिछले 15 दिनों से अपनी पत्नी ईश्वरी और बच्चों के साथ ससुराल में रह रहा था और 10 अप्रैल को अपने गांव आया था। शुक्रवार को सुबह करीब 10:30 बजे वह नेवसा से अपनी बाइक (क्रमांक CG 10 AY 9044) से मोबाइल बनवाने के लिए गोबरीपाठ जा रहा था।
जैसे ही वह ग्राम पटैता मेन रोड पर पहुंचा, सामने से आ रही सेंट जेवियर्स स्कूल कोटा की बस (क्रमांक CG 13 Q 0626) ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दुर्गा प्रसाद बाइक सहित सड़क पर गिर गया और उसके सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने कोटा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी भिजवाया। मृतक के ससुर मेलाराम नेताम (61) ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर बस चालक के खिलाफ मामला कायम कर लिया गया है।
हादसे के वक्त बस में मौजूद बच्चों में भी दहशत का माहौल बन गया। पुलिस अब फरार चालक की तलाश में जुटी है।
Post Views: 2
