ट्रेलर की ठोकर से बाइक सवार सडक़ पर गिरकर घायल,…- भारत संपर्क
ट्रेलर की ठोकर से बाइक सवार सडक़ पर गिरकर घायल, कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे में नहीं थम रहे हादसे
कोरबा। कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे में तेज रफ्तार ट्रेलर की ठोकर से बाइक सवार सडक़ पर जा गिरे। घटना में दोपहिया सवार एक युवक को गंभीर चोटें आई। उसे स्थानीय अस्पताल से प्राथमिक उपचार पश्चात हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि बाइक के पीछे बैठे युवक को भी चोंटें आई है। मामले में पुलिस विवेचना कर रही है। घटना गुरूवार की देर रात घटित हुई। बताया जा रहा है कि कोरबी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम कुल्हरिया पाली में मनमोहन सिंह 22 वर्ष निवास करता है। वह अपने साथी संत कुमार 22 वर्ष के साथ किसी काम से कटघोरा आया था, जहां से देर रात दोनों घर लौट रहे थे। वे चोटिया पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे थे, इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने उनकी बाइक क्रमांक सीजी 12 बीएल 8743 को ठोकर मार दिया। ट्रेलर की ठोकर लगते ही बाइक सवार सडक़ पर जा गिरे। घटना को अंजाम देकर चालक वाहन सहित भाग निकला। घटना में मनमोहन गंभीर रूप से घायल था,जबकि संत कुमार को भी चोटें आई थी। राहगीरों ने उसे खून से लथपथ देख डॉयल 112 व पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस ने दोनों घायलों को सघन उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया, जहां से मनमोहन की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि रायुपर स्थित अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। यदि पुलिस पेट्रोल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालती है, तो दुर्घटनाकारित वाहन की जानकारी हाथ लग सकती है।