कार की टक्कर से बाइक सवार घायल- भारत संपर्क
कार की टक्कर से बाइक सवार घायल
कोरबा। दर्री क्षेत्र के पुराने शराब दुकान के पास एक तेजरफ्तार कार ने बाइक को ठोकर मार दिया। हादसे में श्याम नगर दर्री निवासी चंद्र प्रकाश घायल हो गया। घायल की मां उमा नोनिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि चंद्र प्रकाश बाइक क्रमांक सीजी 12 ए 5301 से सीएसईबी प्लांट दर्री जा रहा था। पुराना शराब दुकान के पास पहुंचा था। इस बीच कार क्रमांक एमपी 65 सी 5018 ने बाइक को ठोकर मार दिया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का केस दर्ज किया है।