बिलासपुर की ब्यूटीशियन ने लगाई फांसी — भारत संपर्क


बिलासपुर में रहकर ब्यूटी पार्लर का काम करने वाली युवती ने कोरबा स्थित अपने निवास पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि उसने फांसी लगाने से पहले किसी से वीडियो कॉल पर बात की थी। आत्महत्या करने वाली युवती का नाम राधिका साहू है जो 19 वर्ष की थी। राधिका कोरबा के सीएसबी चौकी क्षेत्र के 15 ब्लॉक क्षेत्र की रहने वाली थी। वह पढ़ाई छोड़ चुकी थी और किराए के मकान में रहकर बिलासपुर में ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। मंगलवार को ही राधिका साहू बिलासपुर से कोरबा अपने घर आई थी। इस दौरान वह गुमसुम थी। राधिका ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। उसकी मां को लगा की बेटी थकी हुई है इसलिए आराम कर रही है लेकिन काफी देर तक जब कोई आवाज नहीं हुई तो उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो दरवाजा भीतर से बन्द था।

खिड़की से झांकने पर राधिका की लाश फंदे पर झूल रही थी। यह देखकर पड़ोसियों को बुलाया गया। बाद में सीएसईबी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने घटनास्थल से राधिका साहू का मोबाइल भी जप्त किया है । फिलहाल वीडियो कॉल के बाद आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। पुलिस मोबाइल की जांच के बाद इस नतीजे पर पहुंचेगी की आखिर राधिका साहू ने खुदकुशी क्यों की। राधिका तीन बहनों में सबसे छोटी थी । राधिका की खुदकुशी से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

Post Views: 2