बिलासपुर बंगाली समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया बांग्ला…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर बंगाली समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया बांग्ला…- भारत संपर्क

बिलासपुर।
बिलासपुर बंगाली समाज द्वारा विनोबा नगर स्थित सांस्कृतिक भवन में बांग्ला नववर्ष 1432 का भव्य स्वागत “वर्षोवरण” नामक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समाज के उपाध्यक्ष श्री देवाशीष नंदी के शुभकामना संदेश एवं “आकाश भरा सूर्यतारा” गीत की सामूहिक प्रस्तुति से हुई।

इस अवसर पर समाज के दिवंगत सदस्यों – स्व. प्रमिला गुप्ता, स्व. अशोक कुमार बासु, स्व. रेबा नाग और स्व. एस. के. बनर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम में समाज के विभिन्न सदस्यों द्वारा समूह गीत, एकल संगीत, कविता पाठ और वाद्य यंत्रों की मधुर प्रस्तुतियाँ दी गईं। गायत्री धर, रीता कर्मकार, मौसमी चक्रवर्ती, मोनिका घोष, सीमा सेनगुप्ता, प्रोतिमा पाल, मौमिता चक्रवर्ती, गोपा दासगुप्ता, शिवानी चक्रवर्ती, अपराजिता चौधरी, देवाशीष नंदी, सौरभ चक्रवर्ती, शुभ्रांशु घोष और तुहिन चटर्जी ने सामूहिक गीत में भाग लिया।

एकल गायन में शुक्ति बिस्वास, सौरभ चक्रवर्ती, तुहिन चट्टोपाध्याय, मौसमी चक्रवर्ती, शुभ्रांशु घोष, शिवानी चक्रवर्ती, श्रावणी दत्ता, और मौमिता चक्रवर्ती ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

डा. गोपाल चंद्र मुखर्जी एवं श्रीमती नमिता घोष ने प्रभावशाली कविता पाठ किया। वहीं डॉ. सुदीप्तो दत्ता ने सेक्साफोन पर एवं श्रीमती प्रीथा शील ने गिटार पर सुंदर प्रस्तुतियाँ दीं।

समाज की ओर से श्री देवाशीष नंदी एवं श्री तुहीन चटर्जी को उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। इन प्रस्तुतियों का निर्देशन श्रीमती गोपा दासगुप्ता ने किया। प्रतिभागी बच्चों में आयुषी पालित, प्रिशा घोष, अद्रिका घोष, अंजलि, शाइनी, श्रेष्ठा, सृष्टि, तानी, खुशमिता, नोएल सहित श्रीमती तनिमा राय और श्रीमती प्रतिमा पाल शामिल रहीं।

“श्रीरामकृष्ण परमहंस और नरेंद्रनाथ” पर आधारित नाटक प्रकृत गोलदार में बच्चों – आयुषी पालित, प्रिशा घोष और अद्रिका घोष ने प्रभावशाली अभिनय किया। तबले पर संगत जय दे द्वारा की गई।

मंच संचालन राजा दासगुप्ता और रीता कर्मकार ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में देवाशीष नंदी, जयंत कर्मकार, बिलास दास, अशोक बोस, दीपक मजूमदार और संगीत मोइत्रा का विशेष योगदान रहा। आभार प्रदर्शन श्री राजा दासगुप्ता द्वारा किया गया।

समारोह के अंत में सभी अतिथियों को बंगाली व्यंजनों से युक्त रात्रिभोज परोसा गया।
कार्यक्रम में रणजीत दे, आर. एन. चटर्जी, आरोती दे, पार्वती मंडल, बीजोन सुर, स्वागता सुर, मीनाक्षी बासु, रूबी घोष, पीयू भट्टाचार्य, महुआ नंदी, रत्ना संदीप सोम, बी. राय, संदीप दासगुप्ता, अतनु घोष, शांतनु प्रामाणिक, खोखोन पालित सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

नाटक में भाग लेने वाले बच्चों को रिंकू मित्रा द्वारा 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई, जिससे बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाकुंभ में योगी को PM फेस बनाने की थी तैयारी, अखिलेश यादव का बड़ा दावा – भारत संपर्क| डीजे गाड़ी ने दूल्हे के जीजा सहित दो को रौंदा, मातम में बदला शादी का जश्न;…| सांप से शिकार चुराना चाहता था शेर, विषधर ने जंगल के राजा की हवा कर दी टाइट| चंदन बागान के मालिक थे IPS ओमप्रकाश, 2015 में बने थे DG, अब खून से लथपथ मिला शव| IPL 2025 के बाद भी संन्यास नहीं लेंगे एमएस धोनी? MI के खिलाफ हार के बाद दिय… – भारत संपर्क