बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने अपने समर्थकों के बीच केक…- भारत संपर्क




पुनः विधायक बनने के बाद बिलासपुर के विधायक अमर अग्रवाल रविवार को अपना 62 वा जन्मदिन मनाएंगे। इसकी शुरुआत शनिवार से ही हो गई। उन्होंने शंकर नगर स्कूल में आयोजित सरस्वती साइकिल योजना वितरण से पहले स्कूल के बच्चों और अपने समर्थकों के बीच केक काटकर जन्मदिन मनाते हुए जन्मदिन समारोह का आगाज किया।

शाला विकास समिति के अध्यक्ष राकेश लालवानी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में 60 बालिकाओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल का वितरण किया गया। अपने जन्मदिन पर बच्चों से मिली बधाई से अभिभूत अमर अग्रवाल ने कहा कि आने वाले कुछ वर्षों के भीतर सभी शासकीय स्कूलों को प्राइवेट स्कूल से भी बेहतर बनाना है। वहीं उन्होंने उम्मीद जताई कि बालिकाओं को साइकिल मिल जाने से वे अब आसानी से स्कूल आ- जा सकेंगी और उच्च शिक्षा प्राप्त करने में भी यह साइकिल मददगार साबित होगी। इस अवसर पर बोलते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि बिलासपुर में किसी भी क्षेत्र में विकास के लिए राशि की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।

अमर अग्रवाल के जन्मदिन की बधाई देने वालों में शाला विकास समिति के अध्यक्ष राकेश लालवानी, पार्षद रेणुका नागपुरे, उमेश यादव, लोकेश्वरी राठौड़, ओम प्रकाश जीवनानी, चंदन यादव, तपन दीवान, टी सूर्याराव ,श्याम सुंदर तिवारी, रजब खान रवीश खान, हाजी भाई ,विक्की प्रधान, निम्मा जीवनानी , जोगिंदर लूथरा, आदि शामिल रहे

