बिलासपुर पुलिस का ‘प्रहार’, तलवार लहराने वाला गिरफ्तार,…- भारत संपर्क


बिलासपुर, 21 अगस्त 2025। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में अवैध हथियार और असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ चल रहे अभियान का बड़ा असर दिखा। अलग-अलग थानों की कार्रवाई में तलवार के साथ हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया, चाकू से हमला करने वाले आरोपियों को रिपोर्ट के 24 घंटे के भीतर पकड़ा गया, जबकि सकरी थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर 12 से अधिक आरोपियों को हिरासत में लेते हुए न्यायालय में पेश किया गया।
बिल्हा: तलवार लहराते युवक पर आर्म्स एक्ट

‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत बिल्हा पुलिस ने ग्राम देवकिरारी अटल चौक के पास आम लोगों को तलवार दिखाकर डराने-धमकाने वाले संदीप उर्फ धर्मेन्द्र साहू (22) को दबोचा। मौके से लोहे की तलवार बरामद हुई। लाइसेंस/वैध कागज़ात प्रस्तुत न करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 365/2025, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश साहू व टीम की भूमिका रही।
सरकंडा: शराब के लिए पैसे मांगने पर हमला, आरोपी चढ़े हत्थे
सरकंडा थाना क्षेत्र में प्रार्थी राहुल श्रीवास की रिपोर्ट पर अप.क्र. 1139/2025 में धारा 119(1), 296, 351(2), 126(2), 119 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोप है कि तीन युवकों ने 500 रुपये की मांग पर मना करने पर गाली-गलौज कर नुकीली वस्तु/फोल्डिंग चाकू से चोट पहुंचाई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सिर्फ 24 घंटे में मुख्य आरोपी सुजीत सिंह ठाकुर (25) को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद किया, जबकि दो नाबालिग साथियों को भी दस्तयाब कर कानूनी प्रक्रिया के तहत किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।

सकरी: विशेष अभियान—12 से अधिक आरोपी गिरफ्तार
कानून-व्यवस्था मजबूत करने के लिए सकरी थाना द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में कई प्रकरणों में कार्रवाई हुई।
धारा 170 बीएनएसएस के तहत आस्मीन खान, ढेलऊराम सूर्यवंशी, राजा बसोड, विनय टण्डन, पिन्टू उर्फ अंजीत वस्त्रकार, ओमप्रकाश जांगड़े, अशोक साहू, हरदेश यादव, हरीश राव सहित कई आरोपी गिरफ्तार किए गए।
अन्य मामलों में:
अप.क्र. 584/25—धारा 64(1), 351(2) बीएनएस: निलेश चन्द्राकर उर्फ कृष्णा गिरफ्तार।
अप.क्र. 585/25—धारा 296, 115(2), 351(2), 119(1), 3(1), 3(5) बीएनएस: करण उर्फ सुखदेव भारते व एक अपचारी बालक गिरफ्तार।
अप.क्र. 589/25—धारा 34(1)(क) आबकारी एक्ट: धीरज बघेल गिरफ्तार।
चाकूबाजी का वारंटी: ईश्वर यादव को भी धर दबोचा गया।
पुलिस का संदेश
पुलिस ने स्पष्ट किया कि अवैध हथियारबाज़ी, चाकूबाज़ी और असामाजिक हरकतें कतई बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। ऐसे तत्वों के खिलाफ लगातार और कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।